प्रशासन से सर्वसमाज प्रमुखों की बैठक लेकर की पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग की अपील

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थाना नगर के थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी जेएस बघेल के मार्गदर्शन मैं नगर के समस्त समाज के धर्मगुरु समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीओपी एमएस गवली ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस पुलिस विभाग एवं सफाई कर्मि कोरोनावायरस से इस जंग को लड़ते हुए आपसे सहयोग की अपेक्षा रखते हुए आप की गली मोहल्ला एवं समझना तक पहुंच रहे हैं ऐसे में आप सभी समाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि अपने समाज जनों से संवाद करें कि स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस कर्मियों का पूर्ण सहयोग करें जब हम पूछे जाने वाली समस्त जानकारियां उपलब्ध करावे। जिससे इस भयंकर बीमारी से लड़ने में सहायता मिल सके वह सोशल डिस्टेंसिंग की दीवार खड़ी कर इस गंभीर बीमारी से युद्ध जीता जा सके। बैठक में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया, पूर्व विधायक कल सिंह भाबर , नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, आर्य समाज से आचार्य दयासागर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भूषण भट्ट,मुस्लिम समाज से मौलाना इस्माइल कादरी, सदर कदरुद्दीन शेख, गुलाम कादर खान, ईसाई समाज से फादर कशमीर डामोर, जैन समाज से स्थानकवासी जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत समाजसेवी नगीन शाह, बोहरा समाज से आमिर साहब, अली हुसैन नाकेदार, मूर्तिपूजक जैन समाज से कमलेश दाईजी आदि सभी ने संबोधित करते हुए सामाजिक रूप से कोरोनावायरस से लड़ने हेतु किए जा रहे समस्त कार्य बताएं वह बताया कि वह किस तरह से अपने सामाजिक आयोजनों को अपने घर में ही रह कर सुचारू कर रहे हैं ।वह किसी प्रकार से कोई प्रकार का सामूहिक आयोजन नहीं कर रहा है। उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए सिविल हॉस्पिटल धनला के डॉक्टर मनीष दुबे ने बताया कि आप सभी समाज प्रमुख स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस का सहयोग करें अपने समाज जनों को प्रेरित करें कि वह अपने बच्चों को बाहर खेलने ना दें घरों से बाहर बैठने पर मनाही करें , ऐसा हर वह प्रयोग करें जिससे सामूहिक रूप से होने वाले कार्य पर अंकुश लगे । साथ ही उन्होंने इस बीमारी के प्रकोप एवं उससे बचाव के और भी उपाय बताएं ताकि वह जाकर अपने समाज जनों को प्रेरित कर सकें । सामाजिक क्षेत्र में इस गंभीर बीमारी के दौरान सेवा कर रहे लोगों से भी अनुरोध किया कि वह कम संख्या में उपस्थित होकर अपने सामाजिक करते हो का निर्वहन करें व जन सेवा करें।

 

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.