प्रमुख राजनैतिक दल लगे पेयजल की सियासत में, निर्दलीय पार्षद ने पानी खरीद की वार्डवासियों की पानी की आपूर्ति

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में पेयजल एक ओर जहां पेयजल संकट गहराया हुआ है। वही राजनैतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं गली-मोहल्लो में सियासत की जा रही है तो वही दूसरी ओर दोनों प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा-कांग्रेस को नसीहत देते हुए निर्दलीय पार्षद द्वारा विगत एक माह से लगातार अपने खर्च पर टैंकरों द्वारा अपने वार्ड वासियों को पेयजल वितरित कर स्वच्छ राजनीति एवं जनसेवा का संदेश दिया। नगर में चल रही पेयजल पर सियासत को लेकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट जिसमें लिखा गया कि ‘ऐसा कोई नगर का पार्षद जो अपनी जेब से वार्डवासियों को पेयजल वितरित कर रहा हो’ के सर्वे से पता हुआ कि वार्ड 3 का निर्दलीय पार्षद समर्थ उर्फ गोलू उपाध्याय द्वारा विगत कई दिनों से वार्ड में अपने खर्च से पानी टैंकर द्वारा दिया जा रहा है। वार्डवासियों ने चर्चा के दौरान बताया कि पार्षद समर्थ उपाध्याय से हमारे द्वारा पेयजल हेतु कोई मांग नहीं कि गई परंतु वार्ड भ्रमण के दौरान कही से मिली सूचना के उपरान्त लगातार टैंकर द्वारा जल वितरित किया जा रहा है। वार्डवासी ताहा हकिीमुुद्दीन बोहरा ने बताया कि हर वर्ष बारिश के आने के कुछ दिन पूर्व से पेयजल समस्या शुरू हो जाती थी। मगर इस बार पार्षद द्वारा पेयजल वितरित कर इस वर्ष ऐसी समस्या नही आने दी। वार्ड महिला सारा हैदर अली बताती है कि एक दिन छोडक़र पेयजल टैंकर से मोहल्ले में वितरित किया जा रहा है। प्रवीण वसुनिया, बदिया, दर्शन भारती ने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि हमें अपने खर्च से पानी के टैंकर नहीं बुलवाने पड़े। गौरतलब है कि यह वार्ड ऐसा था जहां के कुछ हिस्सों में नल लाइन भी नहीं है ऐसे जगहों पर प्रतिदिन टैंकर पहुंचाकर जल समस्या का निदान किया जा रहा है। वार्ड 3 के पार्षद समर्थ उपाध्याय ने बताया कि मेरे द्वारा अपना पार्षद भत्ता इसी तरह की जनसेवा में लगाने हेतु चुनाव में ही घोषणा कि थी जिसे में पेयजल वितरित कर पूरा कर रहा हूं, आगे भी अपना पार्षद भत्ता व जेब खर्च से भी जनता कि सेवा करना पड़ी तो मंै हमेशा तैयार रहूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.