प्रधानमंत्री शासकीय महाविद्यालय थांदला के 6 नव-निर्मित कक्षों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे

May

थांदला। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय थांदला में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग की प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर गृह निर्माण ऐजेन्सी म.प्र. शासन भोपाल के द्वारा 353.09 लाख़ रू. की लागत से 06 नवीन कक्षों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसका वर्चुअली लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाल परेड़ ग्राउन्ड, भोपाल से किया जावेगा। 

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दि. 29 फरवरी 2024 को सायं 04 बजे नई मंडी प्रागण थांदला में किया जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित शाहजी एवं प्राचार्य डाॅ. जी.सी. मेहता ने अधिक से अधिक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहेने की अपील की है। आपको बता दे कि उक्त निर्माण कार्य का भूमि पूजन दि. 08 मार्च 2022 को किया गया था इन नवीन कक्षों के निर्माण से शासकीय महाविद्यालय थांदला के विद्यार्थियों को अध्यापन कक्षों की समस्या का निराकरण हो गया है।