प्रदेश में 1 मई से पॉलिथीन प्रतिबंध : पेपर बैग-कपड़ों की थैलियों का प्रशिक्षण

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मप्र शासन द्वारा आगामी 1 मई से पॉलिथीन प्रतिबंध कर पर्यावरण संरक्षण हेतु उठाए जा रहे इस साहसिक कदम के समर्थन हेतु विकल्प के रुप मे प्रयोग मे लाई जाने वाले पेपर बैग एवं कपड़ों की थैलियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन अभियान परिषद की नगर विकास समिति के तत्वाधान में नगर से 5 किमी दूर ग्राम छोटी धामनी के ग्राम संगठन कार्यालय पर महिलाओं को पेपर-बैग एवं कपड़े की थैलियां बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमे संकल्प ग्रुप की महिला सदस्यों द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पेपर बैग-कपडे की थैलियां बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. जया पाठक, संकल्प ग्रुप की सदस्य भारती सोनी,संगीता शाह, मंजू मिस्त्री ने पॉलिथीन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया साथ ही पॉलिथीनप्रतिबंधीत होने के पश्चात पेपर-बैग एवं कपड़े की थैलियों की बढऩे वाली आवश्यकता के विषय में बताते हुए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। आयोजन मे अलग समूहों की 50 से अधिक महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उपस्थित महिलाओं ने पॉलिथीन के विकल्प पेपर बैग एवं कपड़े की थैलियां बनाने के इस कार्य को अपनी आजिविका बनाने के लिये संकल्प भी लिया। नगर विकास समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण हेतु एवं भविष्य में स्वयं सहायता समूहों को उक्त कार्य के लिये सामग्री की उपलब्धता नि:शुल्क करवाई जाएगी। अवसर पर जन अभियान परिषद की तहसील समन्वयक वर्षा डोडियार, समिति की सदस्य सीमा शाहजी, रितेश गुप्ता, अमित शाहजी, संजय धानक, गजेन्द्र चौहान, शाहिद खान, रेखा गिरी, रानू राठौर, आभा पीचा समेत स्वयं सहायता समूह की कविता बारिया, सुनता डामोर, संगीता पारगी, कलेर चरपोटा बडी संख्या मे ग्रामीण महिलाएं एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन समिति के अब्दुलहक खान ने एवं आभार जयश्री शर्मा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.