प्रदेश में शिवराज सरकार आते ही गरीबों की हितकारी योजनाएं हुईं शुरू : सांसद GS डामोर

0

रितेश गुप्ता@थांदला 

प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के 100 दिवस के कार्यकाल पूर्ण होने पर थांदला ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता द्वारा हर्षौल्लास के साथ ग्राम बेडावा में मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह  डामोर द्वारा आमजन को संबोधित करते हुवे कहा की शिवराज सरकार आते हे ही पुन समस्त योजनाये प्रारंभ हो चुकी हे जेसे 1 रूपये प्रतिकिलो गेहू, चावल, दाल राशन वितरण, संबल योजना, कर्मकार योजना, छात्रों हेतु भवन किराया, छात्रवृत्ति, जेसी अनेक लाभकारी योजनाये प्राम्भ हो चुकी हैं। सांसद डामोर ने पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते कहा की इन समस्त योजनाओ को आमजन तक पहुचाने का कार्य शासन द्वारा तो किया जा रहा हैं किन्तु पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम भी आम जन तक इन समस्त योजनाओ को पहुचाने का कार्य करे, जिस मंदिर प्रांगण में उक्त बैठक चल रही थी सांसद गुमान सिंह डामोर ने उस तेजाजी शिव मंदिर के शिखर निर्माण हेतु ₹51000 दिए। एवं उक्त रुपए सांसद निधि से ना होकर स्वयं के खर्च से देने का आश्वासन दिया।
उक्त कार्यक्रम अवसर पर प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री श्याम तहेड, जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, नगर परिषद् एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप कटारा, मन्नू डामोर, पारस तलेरा, सुरेश राठोड, नरसिंग भाबर, लखन भगोरा, भावेश भानपुरिया, सरपंच रूपा गरवाल, दलसिंग मेडा, सोहन, भुरु, नाथू एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे l

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.