प्रदेश पर्यवेक्षक के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर कांग्रेस ने बूथ जीतों चुनाव जीतों के तहत बनाई रणनीति

0

रितेश गुप्ता, थांदला
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पीडी अग्रवाल एक दिवसीय दौरे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि आज हम सभी कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है हमें अपनी जिम्मेदारी के प्रति ओर गंभीर रहने की आवश्यकता है। वर्तमान समय कांग्रेस का है कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है युवक कांग्रेस एवं तमाम संगठन अपनी मजबूत तैयारी कर ले। हमें हर हाल में बूत स्तर पर चुनाव को जीतना है। हमें हमारे क्षेत्र का नेता चुनना है। पूरी ताकत के साथ और पूरी ईमानदारी के साथ तमाम मेरे युवा साथी इस निर्णायक चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। कार्यक्रम को युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों में बूथ जीतो चुनाव जीतो की तर्ज पर कार्य करने की रणनीति पर कार्य कर रही है। इस हेतु मुझे जिम्मेदारी देकर आपके क्षेत्र में भेजा है प्रत्येक बूथ पर दस युवाओ की टीम रहेगी। सेक्टर प्रभारी व मंडल प्रभारी नियुक्त किये जाएंगे। कार्यकर्तागण अपने क्षेत्र मे ही रहकर कार्य करेंगे। पार्टी संगठन की चर्चा करने के पूर्व हमे संगठन को ओर अधिक व्यापक व मजबूती प्रदान करनी होगी। कार्यकर्ताओं को विश्वास मे लेकर चलना होगाए उनसे संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है उनके मनोबल बढ़ाने की जरूरत है तभी हम सार्थक परिणाम ला सकेंगे। उनकी भावनाओ का सम्मान करते हुए संगठन व पार्टी को मजबूत करने की जरूरत हैएआने वाला समय कांग्रेस का है इसमे कोई अतिशयोक्ति नही है। बस हमे पूरी ताकत के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, इंदौर के युवा नेता कमल वर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कादर शेख, सैयद मोइनुद्दीन, राजेश डामोर, युवा नेता जसवंत भाबर, जिला पंचायत सदस्य राजेश गेंदाल डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष चैनसिंह डामोर, पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट, कालूसिंह नलवाया आदि ने संबोधित किया। संचालन थांदला विधानसभा प्रवक्ता विकास रावत ने किया व आभाार ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम कादर खान ने माना। इस अवसर पर पार्षद आनंद चौहान, असगर पटवारी, जिला कामगार कांग्रेस अध्यक्ष कादर शेख, कमालुद्दीन शेख, सरपंच दीपक बिलवाल, रालु वसुनिया, जयसिंह वसुनिया, शंकर डामोर, दिलीप भूरिया, रसुल भाबोर, राकेश पाठक, कमलेश सोनी, मिट्ठुसिंह गणावा, सुधीर भाबोर, विक्की डोडियार, महेंद्र नागर, राजेंद्र शर्मा, देवा डामोर, चतुर खोखर, शंभूसिंह डामोर, हवा खडिय़ा, चेंनसिग मुणिया, प्रताप डामोर, उदयसिंह डामोर, श्रीमंत अरोड़ा, रूसमाल मैडा, ओमप्रकाश कटारा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.