प्रत्येक परिवार के सहयोग से होगा राम मन्दिर निर्माण: रतलाम विभाग के शारीरिक प्रमुख श्री चौहान

0

रितेश गुप्ता@ थांदला
राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ थांदला खंड की समन्वयक बैठक शंभू माता मन्दिर देवीगढ़ पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में रतलाम विभाग के शारीरिक प्रमुख आकाश जी चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि राम व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़ने वाला है। हर भारतीय राम जैसा जीवन जीना चाहता है।केवट को सम्मान, समरसता के प्रतीक है। हर व्यक्ति चाहेगा की राम जैसा बेटा, पति,भाई और राजा हो। राम राज्य की संकल्पना साकार करना है।
इस बैठक में थांदला खंड के 158 गांवों में प्रतेक गांवों तक पहुंचने की योजना बनाई गई।
बैठक का संचालन थांदला खंड कार्यवाह कालू जी चरपोटा ने किया। मंच पर सह जिला कार्यवाह भूषण भट्ट, खंड सहयोजक हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री कमलेश वर्मा थे।इस अवसर पर इस अभियान के लिए सहायोजक कमलेश वर्मा, सहसंयोजक शैतान गरवार, व्यवस्था प्रमुख प्रतीक प्रजापत, पंकज राठौड़ को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर थांदला नगर अध्यक्ष बंटी डामोर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री, व जनजाति विकाश मंच के जिला सदस्य संजय भाबर, तीनों भाजपा मण्डल अध्यक्ष समर्थ उपाध्य्य , तोलशिंह गणवा, कमलेश डामोर व रोहित वैरागी, मनोज पवार, सेवा भारती के संकुल प्रमुख बड्सिंग कतिजा, सुनील पंदा सुरेश राठौड़ तलवनत परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.