प्रकृति का ऋण चुकाए, वृक्ष लगाए

0

रितेश गुप्ता@ थांदला
यदि आप सांस ले रहे हैं तो आप प्रकृति के कर्जदार हैं इसीलिए आवश्यक है कि अपनी सांसों का कर्ज वृक्ष लगाकर प्रकृति को चुकाए।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश पुरुषोत्तम शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपूर्ण मध्यप्रदेश अभियोजन में प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में एक नवाचार प्रारंभ करते हुए उसे “क्लीन एवं ग्रीन अभियोजन” का नाम दिया गया है जिसके अनुक्रम में मध्यप्रदेश अभियोजन द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में जिला एवं तहसील स्तर पर पूरी तन्मयता के साथ वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज तहसील थांदला में कार्यरत सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय एवं वर्षा जैन द्वारा शासकीय नर्सरी से बादाम, गुलमोहर ,करंज एवं अन्य प्रजातियों के फलदार एवं छायादार वृक्षों का चयन कर उनका रोपण स्थानीय थाना परिसर थांदला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया तथा वृक्षारोपण कर पौधों के सुरक्षार्थ ट्री गार्ड भी लगाए गए ।उक्त अवसर पर अभियोजन अधिकारियों के साथ-साथ एस.डी.ओ.पी मनोहर गवली ,डी.एस.पी विवेक शर्मा, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक एवं आरक्षक प्रकाश उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के साथ-साथ उपस्थित लोगों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.