पौधों को सिंचित करना प्रत्येक व्यक्ति का लक्ष्य होना चाहिए : सीसीबी चेयरमैन वसुनिया

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत खेंजडा नाहरपुरा मे 301 पौधों का रोपण किया गया। ग्राम पंचायत नाहरपुरा के देव स्थान माताजी टेकरी पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधीत करते हुए जिला सहकारी बैंक के चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया ने कहा पौधो को रोपने का साथ उन्है सिंचित करना लक्ष्य होना चाहिए। पौधों को रोपने से ज्यादा महत्वपूर्ण उनका पालन पोषण करने है चुकि यह मेरे गृह क्षेत्र में रोपित पौधे है ओर में भी समय समय पर इनकी देख रेख करता रहुंगा एवं इनकी सुरक्षा का पुरा ध्यान भी रखुंगा। अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, जनपद सीईओ मीना झा, मार्केटिंग उपाध्यक्ष भूण्डीया वसुनिया, जिला जनपद सदस्य राजेश वसुनिया, जनपद सदस्य बसंती वसुनिया, आदिम जाति सहकारी संस्था अध्यक्ष कन्ना वसुनिया, उपयंत्री सावन घोसले, विक्की डाबी, पत्रकार कुंदन अरोरा, मुकेश अहिरवार, हर्ष नागर, शकील रज्जाक खान, दीपक मेडा सहीत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में ग्रामवासियों उपस्थीत रह कर पौधा रोपण किया, कार्यक्रम का संचालन सचिव रामचन्द मालीवाड़ ने व आभार पटवारी नईम खान ने माना।