पॉलिथीन से नगर को पूर्णत: मुक्त करवाए : एसपी जैन

0

thandla3 thandla5 thandla6झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
‘‘थांदला नगर कैसे हो पॉलिथिन मुक्त’’ विषय पर नगर विकास समिति द्वारा अंतर्विद्यायलयीन प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय इंडोर स्टेडियम नगर परिषद परिसर में किया गया, जिसमे नगर की सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही नगर के उन लोगों का भी सम्मान किया जो कि बिना किसी दबाव प्रभाव के, स्वप्रेरणा से पॉलिथीन का बहिष्कार कर उसके अन्य विकल्प का उपयोग कर रहे है। नगर की स्वयंसेवी महिलाओं को शासकीय संस्थान एवं आम जन रद्दी पेपर उपलब्ध कराए एवं उनसे बनाए गए पेपर बैग बाजार में व्यापारियों को उपलब्ध कराए जिससे पॉलिथीन बैग के उपभोग पर लगाम लगे। साथ ही सभी स्कूल अपनी अपनी स्कूलों मे पॉलीथिन एवं प्लास्टिक टिफिन को प्रतिबंधित करे एवं जो स्कूल ऐसा करते है उन्हें नगर परिषद सम्मानित करे। उक्त विचार आयोजन के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने दिए। उन्होनें बताया कि सख्ती से बाजारों को पॉलिथीन मुक्त किया जाए, जिस हेतु पुलिस बल हमेशा उपलब्ध रहेगा। महिलाओं को विशेष रुप से कहा कि जब भी वे सब्जी खरीदने बाजार जाए, अपने साथ कपड़े की थैली अवश्य लेकर जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर का दायित्व है कि इस जटिल समस्या को जड़ से नष्ट करने सहयोग प्रदान करे एवं यह केवन नगर विकास समिति तक सीमित न होकर नगर का जन आन्दोलन बने एवं सभी तरह के व्यापारी इसमे सहयोग करे। सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने भी इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पॉलीथिन रुपी इस जहरीले नशे से जिसकी सभी को लत सी हो गई से मुक्त कराना पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यावश्यक है। जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, नगर परिषध अध्यक्ष सुनीता वसावा, उपाध्यक्ष संगीता सोनी एवं समाज सेविका भारती सोनी ने भी पॉलिथीन मुक्त नगर अभियान को जन अभियान बनाने पर जोर दिया। आयोजन मे बच्चों द्वारा नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाने एवं पॉलीथिन के दुष्परिणाम पर आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। इसी विषय पर आयोजित भाषण स्पर्धा एवं प्रोजेक्ट मे बच्चों द्वारा पॉलीथिन मुक्त नगर हेतु सुझाव एवं उससें होने वाले दुष्परिणामों से उपस्थित जनों को अवगत करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्जवल एवं अतिथियों के स्वागत के साथ किया। पॉलिथीन के विकल्प के रुप मे उपयोग किये जा सकने वाले फलालेन बैग का विमोचन भी अवसर पर किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, सीईओ पीसी वर्मा, एसडीओपी एनएस रावत, वरिष्ठ पत्रकार ओपी भट्ट, सुरेन्द्र कांकरिया, कुन्दन अरोड़ा,  पत्रकार जावेद खान, नगर विकास समिति अध्यक्ष चन्द्रकला गार्डन, तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश अहिरवार, मनोज उपध्याय, आत्माराम शर्मा, मुकेश भट्ट, माणकलाल जैन, सांवलिया सोलंकी, चंदू प्रेमी, समकित तलेरा, मेहरबान सिंह सोलंकी, पार्षद अक्षय भट्ट, सुजीत भाबर, नगर विकास समिति के रितेश गुप्ता,सीमा शाहजी, अमित शाहजी, गजेन्द्र चौहान, शाहिद खान, जयेश शर्मा, वैभव मेहता, मयंक पावेचा, पवन नाहर, राजु धानक, अंकीत भंसाली, वर्षा डोडियार, कपडा व्यापारी संघ अध्यक्ष शिव नागर, बोहरा समाज सचिव मुर्तजा कल्याणपुरा, प्रशांत उपाध्याय सहीत व्यापारी, पार्षद गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थीत रहे। स्वागत भाषण समिति की रेखा गिरी, वार्षिक प्रतिवेदन जयश्री शर्मा, सचंालन अब्दुल हक खान एवं आभार ऋषि भट्ट ने माना। जगदीश चन्द्र शुक्ला ,डा.जया पाठक एवं जगमोहन सिहं राठौर स्पर्धा के निर्णायक रहे।
इन्हें किया पुरस्कृत व सम्मानित- आयोजन से पूर्व नगर के सभी स्कूलों मे स्कूल स्तर पर ‘पॉलीथिन मुक्त थांदला’ विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों का अंतर्विद्यायलीन प्रतियोगिता अवसर पर रखी गई जिसम भाषण प्रतियोगिता में अनमोल कोचिंग क्लास से गोल्डी शाहजी प्रथम, संस्कार पब्लिक स्कूल से गौरव पालीवाल, न्यु हिमालया एज्युकेशनल एकेडमी से अक्षीता मेहता तृतीय रही एवं प्रदर्शनी मे सेंट फ्लोरा स्कूल प्रथम, अनमोल कोचिंग क्लास द्वितीय व फ्लॉवरलेट इंग्लिश एकेडमी एवं नवोदय विद्यालय तृतीय रही। वही प्रोजेक्ट मे संस्कार पब्लिक स्कूल ,अणु पब्लिक स्कूल, सेंट फलोरा स्कूल के छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही ग्रामीण अंचल में बरसों से पॉलीथिन मुक्ति हेतु प्रयास कर रहे देवेन्द्र भिमावत, अपने प्रतिष्ठान पर पॉलिथीन बैग न उपयोग करने वाले गगनेश उपाध्याय, राजेन्द्र उपाध्याय, रवि ब्रजवासी, दीपक भाई, कैलाश ब्रजवासी का आयोजन विशेष सहयोग पर सीएमओ शीतल जैन एवं कन्या छात्रावास की छात्राएं जो बाजार मे वितरित करने हेतु नि:शुल्क पेपर बैग तैयार कर रही है का भी सम्मान अवसर पर किया गया। किराना एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल भंसाली को अतिथियों द्वारा पेपर बैग एवं विमोचन की गई वैकल्पिक फलालेन थैली सुपूर्द की गई एवं अपेक्षा की गई की किराना संघ इस हेतु प्रयास करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.