पूर्व विधायक कलासिंग भाबर व भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के आला नेताओ से की मुलाकात

0

रितेश गुप्ता@थांदला

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से झाबुआ जिले की विभिन्न प्रशासनिक समस्याओ व कोरोना महामारी से लोगो को स्वरोजगार की चर्चा व आदिवासी भूमि के अधिग्रहण की समस्या को लेकर भी चर्चा की गयी l
साथ ही थाना नगर की बस स्टैंड की भूमि की नक्शा दुरुस्त करने हेतु भी आवेदन दिया गया।  आवेदन में बताया गया कि थांदला के मुकेश पिता बापू खराड़ी, बसु पिता बापू खराड़ी, राकेश खराड़ी सहित बापू खराड़ी के 19 वारिस परिवार की भूमि पर जोकि सर्वे क्रमांक 153 है बस स्टैंड वर रोड का निर्माण किया गया है वह इनके पूर्वज तत्कालीन खातेदार से कोई स्वीकृति सहमति प्राप्त नहीं की और नहीं विधि अनुसार भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजा मूल्य दिया गया, उक्त परिजनों द्वारा भूमि सर्वे नंबर 150 पर खेती बाड़ी की जा रही है वह निवास किया जा रहा है, परंतु शासन रिकॉर्ड में शासकीय नूजुल के रूप में दर्ज होने से इन पर शासकीय भूमि से बेदखल व अधिग्रहण का खतरा मंडरा रहा है। पूर्वक विधायक कल सिंह बाबर द्वारा सार्वजनिक हित में सर्वे नंबर 150 एवं 153 की भूमि को शासन रिकॉर्ड में अदला-बदली की जाकर नक्शा सुधार करने हेतु प्रार्थिगण की ओर से आवेदन दिया गया।वही स्वास्थ सेवाओं व कानूनी व्यवस्था को लेकर माननीय गृह मंत्री नरोत्तम से मुलाकात की l संघटनात्मक चर्चाएं माननीय प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा  व संगठन महामंत्री सुहास  भगत से मुलाकात की l पूर्व विधायक कलसिंह भाबर व पूर्व विधायिका निर्मला भूरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, जिला महामंत्री संजय जी भाबर ने मुलाकात की व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से झाबुआ जिले की विभिन्न प्रशासनिक समस्याओ व कोरोना महामारी से लोगो को स्वरोजगार की चर्चा व आदिवासी भूमि के अधिग्रहण की समस्या को लेकर भी चर्चा की गयी l साथ ही थाना नगर की बस स्टैंड की भूमि की नक्शा दुरुस्त करने हेतु भी आवेदन दिया गया। आवेदन में बताया गया कि थांदला के मुकेश पिता बापू खराड़ी, बसु पिता बापू खराड़ी, राकेश खराड़ी सहित बापू खराड़ी के 19 वारिस परिवार की भूमि पर जोकि सर्वे क्रमांक 153 है बस स्टैंड वर रोड का निर्माण किया गया है वह इनके पूर्वज तत्कालीन खातेदार से कोई स्वीकृति सहमति प्राप्त नहीं की और नहीं विधि अनुसार भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजा मूल्य दिया गया, उक्त परिजनों द्वारा भूमि सर्वे नंबर 150 पर खेती बाड़ी की जा रही है वह निवास किया जा रहा है, परंतु शासन रिकॉर्ड में शासकीय मधु जुल के रूप में दर्ज होने से इन पर शासकीय भूमि से बेदखल ई व अधिग्रहण का खतरा मंडरा रहा है। पूर्वक विधायक कल सिंह बाबर द्वारा सार्वजनिक हित में सर्वे नंबर 150 एवं 153 की भूमि को शासन रिकॉर्ड में अदला-बदली की जाकर नक्शा सुधार करने हेतु प्रार्थिगण की ओर से आवेदन दिया गया। वही स्वास्थ सेवाओं व कानूनी व्यवस्था को लेकर माननीय गृह मंत्री नरोत्तम से मुलाकात की l संघटनात्मक चर्चाएं   प्रदेशाध्यक्ष वीडी. शर्मा  व संगठन महामंत्री सुहास  भगत से मुलाकात की l पूर्व विधायक कलसिंह भाबर व पूर्व विधायिका निर्मला भूरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, जिला महामंत्री संजय  भाबर ने  अपने-अपने क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.