पुलिस प्रशासन मुस्तैद, 2006 से फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

0

रितेश गुप्ता, थांदला
आने वाले समय मे होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लग चुकी है। इसी मद्देनजर चुनाव को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनीत जैन द्वारा सभी वारंटियों को पकडऩे की मुहिम पूरे जिले में चलाने का निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में एसडीओपी मनोहर गवली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भुंडा उर्फ भूरसिंह पिता तजहिंग निवासी छायन धारा 294, 323,506 आपीसी 2016 से जो कि फरार था, तो वहीं रालु पिता माडिय़ा निवासी तादलादरा धारा 294, 323, 324, 506 आयपीसी की थाना मेघनगर से वर्ष 2006 से फरार था दोनों वारंटियों पर तीन-तीन हजार का इनाम भी घोषित था अभी इधर ही है। सूचना मिलते ही एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा दल-बल के साथ जाकर उन्हें मय हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें प्रधान आरक्षक सुनील राजपूत, प्रआर जगदीश नायक, आरक्षक रूपेश समेत पुलिस टीम का सरहनीय योगदान रहा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.