पुलिस ने 5000 हजार रुपए के इनामी बदमाश को देशी कट्टे समेत किया गिरफ्तार

0

रितेश गुप्ता, थांदला
पुलिस थाना थाना द्वारा 5 दिन से जिस आरोपी को लगातार तलाश किया जा रहा थाए जिस पर 5000 रुपए की इनामी थाना पुलिस द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार किया ।प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति काकनवानी रोड ग्राम रुंडी ढाबे के सामने देसी कट्टा लेकर घूम रहा है एवं आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है सूचना पर थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चौहान, उप निरीक्षक मोहन सोलंकी, उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह सिसोदिया,प्रधान आरक्षक अमित सिंह बघेल, आरक्षक राहुल,आरक्षक राम सिंह, आरक्षक महेंद्र, आरक्षक नाहर सिंह, आरक्षक अखिलेश, मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे, जहां देखा जहां एक व्यक्ति 12 बोर देसी कट्टा हाथ में लेकर घूम रहा था जो आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसको हमरा फोर्स व पंचायतों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राकेश पिता माला पारगी उम्र 23 साल निवासी देवीगढ़ अंबापाड़ा का होना बताया । जिससे कट्टा लेकर घूमने संबंधी लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया जैसा कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मैं नहीं पाया जाने से मौके पर एक 12 बोर कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया। आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया । आरोपी राकेश पिता माला पारगी उम्र 23 साल निवासी देवीगढ़ अंबापाड़ा की तलाश थाना थांदला के अपराध क्रमांक 471/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में भी थी उक्त अपराध में आरोपी राकेश पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 5000 का नगद इनाम घोषित था आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों प्रकरणों में प्रथक प्रथक न्यायालय में पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी थाना मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.