पुलिस ने 3000 रुपए के ईनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया

थांदला। वर्तमान में लोकसभा निवार्चन को लेकर जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को लगातार प्रेस काँन्फ्रेस के माध्यम से लंबित स्थाई वारंट की तामिली एवं अवैध शराब में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन से थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत एवं अधीनस्थ टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबीर मामुर किये जाकर लगातार स्थाई वारंट की तामिली की जा रही है । आज‍ दिनांक 02.04.2024 को जरिये मुखबीर सूचना  प्राप्त हुई कि फौमुन 878/2017 धारा 325,323 भादवि भल्ला पिता सुरतान मुणिया निवासी कदवाली जो कि उक्त प्रकरण में फरार होकर माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था । उक्त स्थाई वारंटी कस्बा थांदला में  हाट बाजार करने आने की सूचना पर दबिश देकर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया । उक्त स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा कुल 3000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। 

उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत, कार्यवाहक, प्रधान आरक्षक 260 रूपेश, आरक्षक 618 अनिल, आरक्षक 442 राहुल जमरा, आरक्षक 619 अक्षय भगौरा, आरक्षक 307 मुकेश, आरक्षक 251 रामसिंह जमरा, आरक्षक 558 अखिलेश आस्के की मुख्य भूमिका रही ।

Comments are closed.