पुलिस ने शहर के 15 स्थानों पर दबिश देकर अवैध कच्ची शराब बनाने की सामग्री की जब्त

0

रितेश गुप्ता, थांदला
अवैध शराब एव ताड़ी बेचने वाले ठिकानों पर थांदला पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। स्थानीय पुलिस द्वारा फिल्मी स्टाइल में अपने निजी वाहनों को छोडक़र नगर में चलने वाले टेम्पो मैजिक से अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले इलाकों में पहुंचकर दबिश दी जिसके परिणाम स्वरूप हजारों लीटर शराब व कई आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया। थांदला नगर में 15 से अधिक स्थान पर दबिश दी गई, जिसमे 8 स्थान पर शराब बनाने का सामान व कच्चा माल एव देशी शराब जब्त हुआ जिन पर कानूनी कार्रवाई की गई।

इन स्थानों पर हुई कार्रवाई-
नगर वागडिय़ा फलिया, चर्च गली, राजापुरा के कई ठिकानों पर स्थानीय पुलिस द्वारा दबिश दी गई। हालांकि कई स्थानों पर अवैध शराब बनाने व बेचने वाले कच्ची सामग्री व बनी हुई शराब छोड़ कर फरार हो गई जहां से बरामद हुई हजारों लीटर शराब पुलिस द्वारा जब्त की गई। इस कार्रवाई को थांदला एसडीओपी एमएस गवली, थाना प्रभारी एमएल मीणा द्वारा अपने दल-बल के साथ अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई सुरेश सेन, एएसआई कुशवाह, एसआई कुंवरसिंह, प्रधान आरक्षक सुनील राजपूत, जगदीश नायक, रूपेश गरवाल, महेंद, विजय, दिनेश, सोहन, लेडीज कॉन्स्टेबल शीला, कॉन्स्टेबल दीपक, प्रगति शामिल थे। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस करवाई से शराब माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है। सभी नगरवासियों द्वारा इस अवैध धंधे पर की गई। थांदला पुलिस की कार्रवाई पर बधाई दी ओर आगे भी इसी तरह कार्रवाई होती रहे।

आबकारी विभाग पूरी कार्यवाही में रहा नदारद-
इतनी बड़ी कार्रवाई थांदला पुलिस द्वारा की गई, परंतु आबकारी विभाग नजर नही आया, जो कि आबकारी विभाग द्वारा समय समय पर की जा रही खानापूर्ति कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाता है।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.