पुलिस ने बलवाइयों को खदेड़ा, आंसू गैस छोड़, भाजी जमकर लाठियां

May

रितेश गुप्ता, थांदला

अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले के मद्देनजर थांदला पुलिस द्वारा एसडीओपी एम एस गवली के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कभी भी आ सकता है फैसले के बाद तनाव फैलने की आशंका को देखते हुए स्थानीय बस स्टैंड पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। तनाव की स्थित में पुलिस बलवा कारियों पर किस तरह नियंत्रण करेगी व बलवा कारियों का मजमा अवैध घोषित होने पर पुलिस बल किस तरह गन फायर पार्टी, रिजर्व पुलिस, गिरफ्तारी पार्टी, एंबुलेंस एवं पेट्रोलिंग पार्टी अपनी भूमिका निभाएगी का अभ्यास किया गया। पुलिस ने अभ्सास के दौरान आंसू गैस एवं गन फायर का उपयोग किया व बलवा कारियों को नियंत्रण करने का अभ्यास किया। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान एसडीएम आरसी बघेल, एसडीओपी एमएस गवल, नायब तहसीलदार ललिता नायक, गैस गन पार्टी प्रभारी एसएस आई चौहान, कैन पार्टी प्रभारी इन्द्रपाल राठौड, रायफल पार्टी थाना प्रभारी केएस त्रिपाठी, थांदला थाना प्रभारी बोरासे, मेघनगर थाना प्रभारी हीरालाल मालीवाड़ मौजूद रहकर मॉक ड्रिल में अपनी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन किया। अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी एवं मीडिया कर्मी मौजूद थे।

 

)