थांदला। विगत दिनों थाना थांदला क्षैत्र अन्तर्गत पेटलावद -थान्दला रोड़ श्री श्याम ऑटोडील से अज्ञात बदमाशों के पवन पिता बसन्तीलाल राठौर की दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखी 16 फोरव्हील वाहनों की बैटरी तथा एक टेबल पंखा, एक साउण्ड सिस्टम तथा पड़ोसी राकेश जैन के फार्म हाउस से ए.सी.,इन्वेटर व बैटरी,साउण्ड सिस्टम,गैस की टंकी चोरी हुई तथा रोहन की गाडी में तोड़फोड़ की थी । चोरी हुए सामान की किमत करीबन एक लाख पचास हजार रुपये के आसपास होगी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थान्दला पर अपराध क्रमांक 524/25धारा 331(4),305(A),324(4) बी.एन.एस.का पंजीबंध कर विवेचना में लिया गया ।
