पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

लवनेश गिरी गोस्वामी@थांदला रोड

अपने पसंद के लड़के के साथ लडकी के चले जाने और भील पंचायत में लड़के पक्ष से पैसे नही मिलने से लड़की पक्ष के लोगो द्वारा लडके के काका सकलिया पिता रुमाल डामोर निवासी सजेली तेजा भीमजी सात का अपहरण कर लिया था, जिसमे पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी थांदला रविन्द्र राठी के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थादंला निरी. राजकुमार कुंसारिया कि टीम द्वारा कुल 09 आरोपीयो को गिरफ्तार किया ।

घटना दिनांक 11.01.2024 को ग्राम सजेली तेजा भीमजी सात में आरोपीगणो के पक्ष की बालिक लडकी फरियादी पक्ष के लडके के साथ राजी मर्जी से चली गई थी जिसका झगडा बैर के पैसे दिलवाने कि बात को लेकर आरोपीगणो ने लडके बलवेश पिता भेरिया डामोर के काका फरियादी सकलिया पिता रुमाल डामोर निवासी सजेली तेजा भीमजी सात को उसके साथ मारपीट कर अपहरण कर ले गये थे । जिस पर थाना थांदला पर अपराध क्र. 027/24 धारा 365, 364(ए) ,323 भादवि का कुल 10 लोगो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया गया था । आरोपीयो ने घटना कर नौगांव-थादंला क्षेत्र मे सनसनी फेला दी थी ओर घटना दिनांक से ही आरोपीगण फरार चल रहै थे । थाना प्रभारी थादंला निरी. राजकुमार कुंसारिया कि टीम द्वारा अनके घर गाँव से दबिश देकर आरोपीगण 1. मुकेश पिता दितिया कटारा उम्र 37 साल ,02. बन्टू उर्फ बलवंत पिता रायचंद कटारा उम्र 24 साल ,03. सक्का उर्फ संतोष पिता रिंगला कटारा उम्र 29 साल, 04 थावरिया पिता मकना कटारा उम्र 38 साल , 05 कालु सिंह पिता रिंगला कटारा उम्र 33 साल ,06. राका उर्फ अकलेश पिता रिंगला कटारा उम्र 31 साल ,07. मडिया पिता रुमाल कटारा उम्र 55 साल , 08. टिटिया पिता दितिया कटारा उम्र 52 साल , 09. जोगा पिता पुनिया उम्र 49 साल निवासीगण ग्राम सजेली तेजा भीमजी सात को गिरफ्तार कर न्यायालय में पैश किया गया। जिससे इस प्रकार के होने वाले अपराधो पर अंकुश लगेगा व समाज मे अनुकूल प्रभाव पडेगा। शेष एक आरोपी अरविंद पिता मानसिंग कटारा निवासी सजेली तेजा भीमजी सात का फरार है जिसे अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

आरोपियों को पकड़ने थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया सउनि वीरेन्द्र सिंह चौहान ,प्र.आर.364 दिनेश डामोर ,आर. 536 चम्पालाल बघेल आर. 546 कैलास डावर,आऱ. 468 रुपेश मेहता ,आर. 202 संजय भुरा का सराहनीय योगदान रहा है ।

Comments are closed.