पुलिस कर्मी परिवार के साथ नहीं बल्कि तैनाती स्तर पर त्यौहार मनाते है: एसडीओपी गवली

0

रितेश गुप्ता, थांदला
पुलिस विभाग में नौकरी के दौरान त्यौहारों के समय कस्बे में शांति बनी रहे कोई विवाद न हो इस हेतु पुलिस महकमा परिवार को छोड कस्बे व थाना क्षेत्र के सभी नागरिकों की चिंता करता है। यह बात अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनोहर गवली ने स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे स्थानी टीआई मदनलाल मीणा के विदाई समारोह में पुलिस विभाग द्वारा घोडाकुंड मंदिर पर आयोजित विदाई समारोह में कही। गवली ने बीआरएस ले चुके टीआई मीणा की प्रशंसा करते हुए उनके एक वर्षीय कार्यकाल को सराहते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कई लूट की व वाहन चोरी के मामले ट्रेस हुए है। एसडीओपी मनोहरसिंह गवली ने पुलिस कर्मियों से मीणा के कार्यकाल से प्रेरणा लेने की बात कही। अपने स्वागत से अभिभूत टीआई मदनलाल मीणा ने कस्बे के नागरिकों के साथ मीडिया के सहयोग की प्रशंसा की व कहा कि जनता तथा पुलिस कर्मियो द्वारा दिया गया सम्मान वे कभी भी भूला नहीं पाएंगे। उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे अपराधियों से सख्त व आमजनों के प्रति विनम्रता से पेश आए ताकि पुलिस का सकारात्मक संदेश लोगों के बीच पहुंचे। समारोह को प्रभारी टीआई आरडी बोरासी व मोनिका मनोज मीणा ने भी संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम मे प्रआर जुवानसिंह नायक के स्थानांतरण पर उन्हें भी विदाई दी गई। स्वागत भाषण उनि इन्द्रपालसिह राठौर ने दिया कार्यक्रम का संचालन राजेश वैध ने व आभार जगदीश नायक ने माना।। विभाग की ओर से टीआई मीणा व प्रआर नायक को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर शांति मीणा, उनि कुंवरसिह रावत, रुकमणी अहिरवार, ओमप्रकाश वर्मा, महावीर विश्वकर्मा, एल सिसौदिया, शिवकुमार कुशवाह, सुरेश सैन, महावीर वर्मा, हरीश शर्मा, सूर्यकांत गणावा, प्रआर सुुनील राजपूत, आर रुपेश गरवाल, प्रकाश मैडा, महेन्द्र नायक, दिलीप लोधी, रघुवीर बघेल, वर्षा, प्रिया सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।
)
05थांदला फोटो : 6 विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये अनुविभागीय पुलिस अधीकारी

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.