रितेश गुप्ता, थांदला
छोटी काशी के नाम प्रसिद्ध नगर थांदला में प्रथम ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा 16 मई से प्रारम्भ पावन पुरूषोत्तम मास में नगर के समस्त मन्दिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन बुधवार तक होंगे तथा इस दौरान भगवान का आकर्षक श्रृंगार, भजन-कीर्तन होंगे। स्थानीय भक्त मलुकदासजी रामायण मंडल द्वारा रामेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिदिन मास परायण का आयोजन रात्रि 8.30 से 10.30 बजे गणेश मंदिर पर पंडित जितेंद्र पाठक द्वारा व श्रीबड़े रामजी मंदिर पर पंडित बालमुकुंद आचार्य द्वारा समय सायं 5 बजे से श्री अधिकमास की कथा का वाचन किया जा रहा है।
श्रीमद भागवत सप्ताह 23 से
साथ ही 23 से 29 मई तक तक भक्त मलुकदासजी की बावड़ी हनुमान अष्ट मंदिर थांदला पर गौसेवक संत रघुवीरदास महाराज तलवाड़ा के मुखारविंद से सप्तदिनी श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2.30 से 6.30 बजे तक संपन्न होगी। महंत गोपालदास महाराज ने समस्त धर्मप्रेमियों से इस पवित्र-पावन पुरूषोत्तम मास में उक्त आयोजन में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।