पालक एवं शिक्षकों के आशाओं पर खरे उतरे छात्र-संगीता सोनी प्रदेश मंत्री भाजपा

May

रितेश गुप्ता, थांदला

पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला  स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण दिनांक 18/ 6/ 2024 से दिनांक 20/ 6/.2024 के अंतर्गत आज   प्रवेश उत्सव  कार्यक्रम आयोजित किया गया।सर्व प्रथम माँ सरस्वती क़े चित्र पर समस्त अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया.

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरूण जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद भूमिका आशीष सोनी,  मंडल  अध्यक्ष रोहित बैरागी एवं पार्षद धापू बाई वसुनिया थी। इस अवसर पर अनुविभाग के अधिकारी तरुण जैन ने दृष्टांत के माध्यम से छात्राओं को जीवन मे शिक्षा  का महत्व बताते हुवे शाला मे नियमित रूप से उपस्थित रहकर अध्ययन हेतु प्रेरित किया जिसमें पालकगण, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

श्री जैन ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुवे कहा की छात्र, छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आज से ही अध्ययन कार्य प्रारम्भ करें.

कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश मंत्री नेत्री संगीता सोनी ने अपने उद्बोधन मे कहा की पीएम श्री विद्यालय नगर का गौरव है यहां छात्राओं की दर्ज संख्या सर्वाधिक हो कर अनुसाषित विद्यालय की श्रेणी मे आता है श्रीमती सोनी ने कहा की पालक गण भी अपनी जिम्मेदारी समझें इसके अतिरिक्त नागरिकों, को भी जागरूक हो कर प्रवेश उत्सव की जानकारी हर घर को होना चाहिये ।

कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पणदा ने अपने आत्मीय उद्बोधन मे कहा की छात्राये आंतरिक अनुशासन, मन पर नियंत्रण रख व्यवहार मे सदाचार अपनाने का प्रयास करें. स्मरण रहे की प्रदेश मे आज से नये शिक्षा सत्र का आगाज़ हो चूका है प्रवेश उत्सव कार्यक्रम क़े तहत आज छात्राओं को तिलक लगा कर स्वागत किया गया व पुस्तक़े वितरित की गई। 

संस्था प्राचार्य मंगल सिँह नायक द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर विद्यालय की संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ और छात्राएं उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संजू त्रिपाठी ने एवं आभार अब्दुल कादिर ने माना.