पाम संडे में जुटे ईसाई धर्मावलंबी को याजक ने दिया परोपकार दया, क्षमा व समर्पण का संदेश

0

रितेश गुप्ता, थांदला
रविवार को कैथोलिक चर्च थांदला में पाम संडे भक्ति व उल्लास के साथ मनाया गया। चर्च प्रांगण से हाथ मे खजूर की डालियां लिए प्रभु येशु की जय जयकार करते हुए समाजजनों ने जुलूस में भाग लिया। जुलूस स्कूल प्रांगण पहुंचा जहां मिस्सा पूजा प्रारम्भ हुई। मिस्सा पूजा समारोह के मुख्य याजक थे फादर कसमीर डामोर व मुख्य प्रवचक थे डिकन ब्रदर मनीष डामोर उन्होंने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण सप्ताह परोपकार दया क्षमा व समर्पण के रूप में मनाया जाता है । हमें विनम्रता प्रेम दया व परोपकार के साथ प्रभु येशु के क्रुस मरण व उसके दुखभोग के सहभागी बने। तभी हम प्रभु येशु के पुन:रुथान अर्थात मरने के बाद जी उठने के पास्का पर्व उल्लास पूर्वक मन सकेंगें। मिस्सा पूजा में फादर कसमीर डामोर के अलावा फादर थॉमस डिसूजा, फादर एलियास निनामा, फादर राकेश डांगी, फादर उमेश, ब्रदर मनीष डामोर ने भाग लिया। समारोह को सफल बनाने में पल्ली परिषद के सदस्य माता मरियम संघ युवा व अन्य समाजजनों ने सहयोग प्रदान किया। राजू कटारा व उनके दल द्वारा मिस्सा पूजा के दौरान सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.