पद्मावती नदी की रपट के पास घर से लापता एक युवक का शव मिला

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला के समीप रुंडीपाड़ा रपट के पास पद्मावती नदी में रविवार को एक युवक का शव मिला। मृतक की शिनाख्त आकाश पिता खुशहाल खराड़ी, उम्र 17 वर्ष, निवासी राजापुरा (थांदला) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी अशोक कनेश ने बताया कि आकाश नाबालिग था। वह दिनांक 05 सितम्बर 2025 की रात से घर से लापता था। आकाश के साथ उसका मामा का लड़का जितेंद्र पिता नाथु, उम्र 29 वर्ष, निवासी राजापुरा भी लापता हुआ था।

परिजन 6 सितम्बर को थाने पहुंचे थे और दोनों की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में आकाश के संबंध में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 137 (2) बीएनएसएस दर्ज किया, वहीं जितेंद्र के संबंध में गुम इंसान क्रमांक 115/25 कायम किया गया। पुलिस द्वारा नदी से आकाश का शव बरामद कर परिजनों को सूचना दी गई। वहीं, जितेंद्र की तलाश अभी जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.