पतंजलि योग शिविर लगाकर गांवों में दे रहे योग का संदेश

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वाधान व ग्रामीण जनों के सहयोग से प्रात: काल 6 से 7.30 बजे तक योग योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से आचार्य विश्वामित्रिय योगाचार्य के सानिध्य में साधक एवं साधिकाओं ने आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म क्रिया, स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग, वेद, दर्शन, उपनिषद आदि की सामान्य जानकारी तथा एक्यूप्रेशर से ले रहें हैं। शिविर में सैकड़ों शिविरार्थियों ने योग के गुर सीख रहे हैं। इस शिविर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण भी स्वच्छता अभियान, गांव के अलग-अलग फलिये में आयोग्य सभा आदि किया जा रहा है जिसमें गांव के सैकड़ों नर नारी लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान योग जागरण रैली निकाल कर सुबह योग के लिये शिविर में आने का भी संदेश दिया गया। योग शिविर में भारत स्वाभिमान के संयोजक नीरज भट्ट, मानसिंह लाल थांदला आश्रम के संचालक दयासागर व योग व प्राणायाम किए। शिविर का समापन 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे आयुष्काम महायज्ञ के साथ होगा जिसमें पतंजलि व अनेक समाज सेवी पधाधिकारी एवं सभी योग साधक व साधिकाएं यज्ञ में आहुतियां दे कर पुण्य लाभ ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.