पंचमुखी हनुमान-शिव परिवार का पांच दिनी कुंडात्मक मारुति महायज्ञ पर निकाली विशाल कलशयात्रा

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
श्री तेजाजी भक्त मंडल परिवार एवं महोत्सव समिति नाहरपुरा खेजड़ा द्वारा नवनिर्मित मंदिर में पंचमुखी हनुमानजी महाराज एवं शिव परिवार की मूर्तियों का पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक मारुती महायज्ञ का भव्य आयोजन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ-मूर्ति व गंगाजल कलश यात्रा के साथ हुआ। कलशयात्रा का शुभारंभ नगर के अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी से हुआ। कलश यात्रा एवं मूर्तियों की भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई पेटलावद रोड़ नाहरपुरा स्थित मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां हेमाद्रि स्नान एवं मंडप प्रवेश हुआ व संध्या में कल्याणपुरा भक्त मंडल द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। भव्य कलशयात्रा में बावड़ी मंदिर महंत गोपालदासजी महाराज, सुखरामदासजी महाराज, चिन्तामणीजी महाराज आदि संतगण रथ पर सवार थे जबकि सैकड़ों महिलाएं एक जैसे परिधान मे कलष धारण किए कलशयात्रा में शामिल हुई। शोभा यात्रा में धर्मध्वजा लिए भाजपा नेता दिलीप कटारा, चैनपुरी सरपंच मुन्ना मेड़ा, भुण्डिया वसुनिया चल रहे थे। मूर्ति लाभार्थी सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, अध्यक्ष आदिम जाति थांदला कन्ना वसुनिया, बाबूलालजी धमानिया एवं साथ ही प्रथम कुंड यजमान राजेश वसुनिया, अन्य कुंड यजमान विकास वसुनिया, कन्ना पेमा वसुनिया, महेश बसन्तीलाल पाटीदार, कलसिंग सजीया कतिजा शोभायात्रा में सम्मीलित रहे। अवसर पर विधायक कलसिंह भाभर, नगीनलाल शाहजी, भाजपा नेता विश्वास सोनी, जसवंत भाबर, रवि भटेवरा, निरंजन पाठक, बाबुलाल धमानिया, रामजी राठौड़, कृष्णकांत टुम्मा सोलंकी, जमनालाल राठौड़, समकित तलेरा सहित विभिन्न आसपास के गांव के पंच-सरपंच शामिल हुए। यज्ञाचार्य आचार्य रवि आचार्य, किशोर आचार्य, जेमिनी शुक्ला, पंडित योगेंद्र मौढ़, पुजारी कन्हैयालाल शर्मा व रतलाम उज्जैन के कुल 11 ब्रह्म देव द्वारा पंच कुंडीय पाच दिवसीय महायज्ञ विधी सम्पन्न करवाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.