नौगांवा में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, विद्यार्थियों ने लगाए देशभक्ति के नारे

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदला रोड

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त को ग्राम नौगांवा में ग्राम पंचायत एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांवा के तत्वाधान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें अतिथि के रूप में क्षेत्र के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, जनजातिय कार्य विभाग सहायक आयुक्त निशा मेहरा, नायब तहसीलदार मृदुला सचवानी उपस्थित थे।

तिरंगा यात्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांवा से प्रारंभ होकर ग्राम के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में सम्मिलित लगभग 1000 विद्यार्थी राष्ट्रभक्ति के साथ ओतप्रोत नारे लगाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण व नशा मुक्ति का संदेश दे रहे थे। विद्यार्थियों को अतिथियों ने अपने संबोधन में राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। यात्रा में भारत माता के रूप में तैयार हुई छात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र थी।  यात्रा में प्राचार्य मनीष पालीवाल, चौकी प्रभारी केएस सिर्वी, ग्राम पंचायत नौगांवा सरपंच रूपसिंह सिंगोड़, पाकेश मावी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालचंद देवल, मंडल महामंत्री अनिल सोलंकी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने सहभागिता की। रैली में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन खेल शिक्षक विजय जोशी एवं स्काउट प्रभारी राम सिंह डामोर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.