नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में किया 697 मरीजों का उपचार

0

11झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
सेवा के लिए जब एक एक करके हाथ आगे आए तो मुश्किले भी बड़ी असानी से सुलझ जाती है, जब सेवा के लिए एक नहीं दो नही नगर के सभी सामजिक संगठन एक हो जाए, तो वह सेवा कार्य अपने आप में ही एक इतिहास बन जाता है। वैसा ही कार्य नगर के सभी सामाजिक संगठनों ने एकजुट हो एक दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर में कर दिखाया। शासकीय उत्कृष्ट माध्यमीक विद्यालय में आयोजित एक दिवसीय शिविर में 697 मरीजों का उपचार किया गया साथ ही नि:शुल्क दवाइयां व पैथोलॉजी भी नि:शुल्क दी गई एवं 12 नि:शक्तजनों को वाहन द्वारा आरडी गार्डी हॉस्पिटल उपचार हेतु ले जाया गया। शिविर में आरडी कार्डी मेडिकल कालेज के डाक्टरों द्वारा अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी गई। शिविर को उदय भारती सोश्यल वेलफेयर सोयाइटी घोंसला, तनोडिया,जन अभियान परिषद की नगर विकास समिति,जैन सोश्यल ग्रुप, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, मानव अधिकार संगठन एवं नगर के समाजसेवियों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीओपी एनएस रावत, थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल, आरडी गार्डी मेडिकल कालेज डायरेक्टर डॉ.वीके महाडिक, प्राचार्य मुलचन्द गुप्ता,डॉ.मनीष दुबे एवं संजय भाबर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। शिविर हेतु पहुंची 35 विशेषज्ञों की टीम द्वारा 697 मरीजों का उपचार किया गया जिनमे 75 मरीजों को भर्ती होकर नि:शुल्क उपचार की सलाह दी गई व जिसमें से 12 मरीजों को अपने साथ वाहन में ले जाकर आरडी गार्डी कॉलेज मे भर्ती करवाया गया। शिविर में नगीन शाह, व्हीआरअरोरा, बीएल गुप्ता,श्रेणिक गादिया, कमलेश तलेरा, हितेश शाहजी, हेमन्त श्रीमाल, चन्द्रकला गाडन, मुर्तजा कल्याणपुरा, कैलाश शर्मा,चिराग पीचा, प्रशांत उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, विशाल घोड़ावत, राजू धानक, जयेश शर्मा, संजय धानक, सावंरिया सोलंकी, रवि लोढ़ा, रुपेश पोरवाल, सीमा शाहजी, जयश्री शर्मा, रेखा गिरी, ऋषि भट्ट, रितेश गुप्ता, वैभव मेहता, रानू राठौर, शाहिद खान,माणकलाल जैन सहीत विभिन्न समाजिक संगठनों के सदस्यों ने उपस्थित होकर सक्रिय भागीदारी की व आभार जन अभियान परिषद की तहसील समन्वयक वर्षा डोडियार ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.