निर्दलीय प्रत्याशी की ग्रामीण अंचलों में निकली वाहन रैली, दोनों दलों के उड़ाए होश

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला विधानसभा क्षेत्र 194 में भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कटारा के पक्ष में शुक्रवार को खवासा क्षेत्र में निकली वाहन रैली के बाद शनिवार को मेघनगर विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो व कस्बो में अपनी वाहन रैली निकालकर भाजपा व कांग्रेस दोनो दलों के होश उड़ा दिए है ।

पलवाड से स्वयम्भूमाता

शनिवार को पलवाड क्षेत्र के काकनवानी कस्बे से करीब 3 हजार से अधिक मोटरसाइकलों व एक दर्जन से अधिक चारपहिया वाहनों के साथ रैली की शुरुआत हुई जो मोरझरी, मदरानी, पिपलखुटा, रंभापुर, मेघनगर, अगराल, सजेली, थांदला रोड़, नोगावा, तलावली से गुड़ा होकर देवीगढ़ सतही स्वयम्भूमाता के मेल ग्राउंड पर जाकर समाप्त हुई । रैली थांदला होकर देवीगढ़ जाना थी परन्तु नगर में प्रवेश करने की अनुमति नही होने से नगर के बाहर नोगावा नदी से तलावली रॉड होकर निकलना पड़ी । इस दौरान करीब 15-20 मिनिट तक सड़क मार्ग जाम हो गया था ।
शनिवार को मेघनगर का हाट बाजार होने से निर्दलीय प्रत्याशी की रैली में हजारो लोगो को शामिल देख क्षेत्र के मतदाताओ को प्रभावित करने में कोई कसर नही छोड़ी । रैली में अनेक गॉवो-फलियों में रुककर निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कटारा ने ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया वही मतदाताओ से जनसम्पर्क भी किया ।

कांग्रेस-भाजपा को परखा एक मौका मुझे दो

अपनी रैली, सभा व जनसम्पर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कटारा मतदाताओ से केवल एक ही बात कहकर आशीर्वाद प्रदान करने की अपील कर रहे है कि आप लोगो ने एक बार भाजपा व एकबार कांग्रेस को विजय बनाकर देख लिया है अब एक बार मुझे भी मौका दो । कटारा व उनके समर्थक ग्रामीण क्षेत्रो में फलियों, मजरों, टोलो में झुंड के रूप में अलग अलग बिखरकर प्रभावी तरीके से मतदाताओ को अपनी बातों से प्रभावित कर रहे है ।

अंतिम दिन तीन रैली व सभा

26 नवम्बर प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है और इस अंतिम दिन को थांदला का हाट बाजार भी होने से इस दिन कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय दिलीप कटारा तीनो ने रैली व सभा की परमिशन प्राप्त की है । तीनो अलग-अलग समय मे अपनी रैली व सभा कर मतदाताओ के समक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपनी बातों से मतदाताओ को प्रभावित करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.