नागर समाज द्वारा लाभ पंचमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया

0

थांदला। स्थानीय श्री बांके बिहारी मंदिर थांदला में नागर समाज द्वारा श्री लाभ पंचमी के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया । अन्नकूट महोत्सव के लाभार्थी स्व. श्री कृष्णकांतजी पन्नालालजी नागर थांदला का परिवार रहा । उक्त आयोजन में थांदला नागर समाज सहित झाबुआ, पिटोल, पेटलावद व उज्जैन के श्रृद्धालुओं ने भी महाआरती में भाग लेकर प्रसादी ग्रहण की । महाआरती के पूर्व सिद्धेश्वर रामायण मंडल काकनवानी व नागर समाज थांदला के नवयुवको ने आनन्दमयी भजनों की प्रस्तुति से भाव-विभोर कर दिया । मंदिर को तरह-तरह के फूलों से भी सजाया गया था। साथ ही गिरिराजधरण की झांकी को 56 भोग लगाएं गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.