नागरिकता संशोधन बिल को समझाने के लिए भाजपा ने विधानसभा में चलाया जन जागरुकता अभियान

0

रितेशगुप्ता, थांदला

नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत थांदला विधानसभा के ग्राम हरीनगर में आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरूकता हेतु पुस्तिका का विमोचन एवं वितरण भी आमजन को किया गया ताकि वह भी मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन बिल को गहराई से समझें व उसके समर्थन में आए।
नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी ने बताया कि ये अधिनियम राष्ट्रहित में लिया गया फैसला है यह कानून सभी धर्म के लिए सुरक्षित है,और किसी भी धर्म के लिए नुकसान नही देने वाला है, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि इस अधिनियम से देश और देश के सभी आमजन के लिए सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा है,ये ऐतेहासिक फैसला है जिसका हम सभी को समर्थन करना चाहिए । व समर्थन हेतु भाजपा द्वारा आयोजित समर्थन सभा एवं बरेली जोकि 7 जनवरी को झाबुआ जिला मुख्यालय पर होना है मैं सभी समर्थकों को उपस्थित होकर सरकार के इस फैसले को और भी मजबूत बनाना है।अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप कटारा ने संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार द्वारा जनहित में नागरिकता संशोधन बिल को पास किया है वह कांग्रेसी सिर्फ भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है। अवसर पर रादू सिंह डामोर , बहादुर डामोर ,जालम डामोर ,नाथू डामोर ,अजमेर मचार ,कमलेश डामोर ,बाबू मकवाना, खोजेमा भाई बोरा मकान निनामा ,वर सिंग भटेरा, प्रकाश बारिया, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.