नहीं करवाया वैक्सीनेशन, पड़ गया भारी देखिए इस खबर में किस तरह

0
रितेश गुप्ता@ थांदला
शासन-प्रशासन द्वारा पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं कि वैक्सीनेशन जिले मोहल्ले वार्ड साथ ही 1- 1 फलिया तक‌ प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन हो जाए। परंतु अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना के खतरे से अनजान हैं और वैक्सीनेशन को अनदेखा कर रहे हैं। यही अनदेखी जिले में फिर कोरना को एंट्री दे रही है। थांदला विकासखंड के ग्राम धावड़ापड़ा कि एक महिला जो कि गर्भवती है कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थांदला के सिविल हॉस्पिटल में। एक महिला डिलीवरी के लिए पहुंची थी पॉजिटिव है एक भी वैक्सीनेशन का डोज नहीं लगा है। महिला एवं उसके परिवार जनों द्वारा की गई वैक्सीनेशन में लापरवाही उन्हें कोरॉना की चपेट में ले गई। महिला के कोरोना पॉजिटिव आते ही प्रशासन हरकत में आया, एवं पूरे परिवार एवं संपर्क में आए लोगों का कोविड टेस्ट में जुट गया है। सरकार द्वारा लगातार गर्भवती महिलाओं सहित आमजन हेतु विशेष टीकाकरण अभय अभियान चलाया जा रहा है परंतु कुछ लोग अभी भी टीके के महत्व से अनभिज्ञ है और कोरोना जैसी बीमारी को पुनः पैर पसारने का मौका दे रहा है। झाबुआ लाइव आप सभी लोगों से अपील करता है कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है वह शीघ्र ही किसी भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं, व कोरोना की तीसरी लहर को किसी भी तरह से बनने का मौका ना दें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.