नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि यह परिवार की संरचना को भी प्रभावित करता है : एसपी पद्मविलोचन शुक्ल
थांदला। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेशभर में संचालित 15 दिवसीय “नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशामुक्ति के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व में थाना थांदला क्षेत्र में एक व्यापक नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर के मध्य स्थित मठवाला कुआं चौराहे पर पुलिस अधीक्षक ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य केलिए घातक है, बल्कि यह परिवार और समाज की संरचना को भी प्रभावित करता है, उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए बताया कि आज की पीढ़ी गांजा, अफीम, नशीले इंजेक्शन जैसे खतरनाक नशों की चपेट में आ रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है तथा झाबुआ पुलिस द्वारा जागरूकता फैलाने हेतु बैनर, पंपलेट, नुक्कड़ नाटक व सोशल मीडिया जैसे विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल और शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली, ड्रॉइंग, निबंध व कविता प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया, जिससे जनमानस में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला, साथ ही नशामुक्ति जागरूकता हेतु रैली मठवाला कुआं से शासकीय महाविद्यालय तक निकाली गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय की प्रेरणा से उपस्थित नागरिकों ने नशा न करने की शपथ ली और विशेष रूप से तैयार किए गए बैनर पर हस्ताक्षर कर इस अभियान का समर्थन किया।
