नवोदय विद्यालय में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

0

रितेश गुप्ता, थांदला
स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला के प्राचार्य नन्हेलाल झारिया की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। इस दौरान नवोदय विद्यालय कैंपस में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में लगभग 300 विभिन्न प्रकार के पौधे जिसमें की प्रमुख रूप से बोतल पाल्म, फाइकस, गुलमोहर, मधुमालती, नींबू क्रोटन, बादाम आदि प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। प्राचार्य ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग होते हैं कोविड 19 के इस दूसरी महामारी ने हम लोगों को यह निश्चित रूप से सिखा दिया है कि वृक्षों का हमारे जीवन में क्या महत्व है अत: समस्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों कर्मचारियों से अपील करता हूं कि वह अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें ताकि आने वाले दिनों में अब यह कैंपस हरा.भरा भी हो जाए साथ ही साथ हम लोगों को भी शुद्ध हवा भी प्राप्त हो। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक संतोष चौरसिया, दरबार रावत, वीरेंद्र चौधरी, अंजलि चौरसिया, लोकेन सिंह, जावेद खान,देशराज मीणा, कोशर अली ने सोनू शर्मा, राजेश, लोकेश आदि कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता कर पौधारोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.