नवोदय विद्यालय में नए सत्र की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू,

0

रितेश गुप्ता, थांदला 


रितेश गुप्ता, थांदला

देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते सब तरफ लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन होने की वजह से एजुकेशन सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ 2 में यहां अध्यनरत बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लासेस के द्वारा नए एकेडमिक सेशन शुरू हो गए हैं,यह जानकारी विद्यालय प्राचार्य नन्हेलाल झरिया ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा यहां के संतोष चौरसिया पीजीटी केमेस्ट्री को मास्टर ट्रेनर नियुक्त करके ट्रेनिंग दिया गया जिन्होंने यहां के समस्त शिक्षकों को 16 जून को प्रशिक्षित किया जा चुका है अब सभी शिक्षक 17 जून से नियमित रूप से कक्षाएं ले रहे है।

चौरसिया का चयन ई लर्निंग मटेरियल बनाने के लिए –

इस संबंध में मास्टर ट्रेनर चौरसिया ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा विभिन्न विषयों के ई- विषय वस्तु तैयार किया जा रहा है इसके लिए चौरसिया का चयन नेशनल लीडरशिप संस्थान द्वारा उनका चयन केमिस्ट्री विषयवस्तु बनाने के लिए किया गया है वो कक्षा 9वी विज्ञान के एटम और मोलेक्युल विषय पर ई लर्निंग मटेरियल बनाएंगे।उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एजुकेशन को बरकररार रखने के लिए ई-लर्निंग जैसा नया कदम उठाया है।ग्रामीण इलाक़े के परेशान छात्रों के लिए स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई कराई जा रही है ज्ञात हो की नवोदय विद्यालय के शिक्षक चौरसिया भी स्वयंप्रभा से जुड़ के शिक्षण कार्य कर रहे है उन्होंने बताया कि डिजिटल ऐप है जिनका उपयोग कोई भी कर सकता है जैसे दीक्षा: इसमें पहली से 12वीं कक्षा तक के लिए सीबीएसई,एनसीईआरटी, और स्टेट/यूटी की ओर से बनाई गईं अलग-अलग भाषाएं में 80 हज़ार से ज़्यादा ई-बुक्स हैं. इसका ऐप डाउनलोड किया जा सकता है स्वयं: ये नेशनल ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है. जिसमें 11वीं-12वीं कक्षा और अंडर ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही तरह के छात्रों के लिए सभी विषयों में 1900 कोर्स हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.