नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष-व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष व अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभआरी का नगर पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

0

रितेश गुप्ता, थांदला
भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम के दौराना जिला कार्र्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें थांदला नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी को भाजपा जिला उपाध्यक्ष, युवा नेता अमित शाहजी को जिलाध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ एवं पीटर बबेरिया को अल्पसंख्यक मोर्चा को जिला प्रभारी मनोनीत किया गया। घोषणा के तुरंत पश्चात नगर में समर्थकों द्वारा जमकर आतिशबाजी की व झाबुआ आयोजन से लोटने पर विश्वास सोनी, अमित शाहजी का पुष्पमाला पहना कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। अवसर पर प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, अरविंद रुनवाल, पारस तलेरा, राकेश सोनी, गजेन्द्र चौहान, मिकु भाबर, सुरेश राठौर, भय्यू, बैरागी, नरसिंग भाबर, रादु डामोर, कमलेश वसुनिया, दलसिंग बरजोट, सोहनलाल सिंगाड़, मुन्ना कश्यप, सतोश डामोर, खुशाल सिंगाड़ द्वारा पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.