नर्मदानंदजी का स्वागत कर लिया आशीर्वाद

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
श्रीश्री 1008 नर्मदानन्दजी महाराज नजर निहाल आश्रम ओमकारेश्वर अपने गुजरात प्रवास से लौटते समय अल्प विश्राम में ग्राम रूंडीपाडा में किया। इस अवसर पर अभिभाषक नन्दकिशेार शर्मा के निज निवास पर शांति आश्रम के महंत सुखरामदास महाराज, हनुमान मंदिर न्यास के अशोक अरोरा, राकेश सोनी, एडवोकेट राजेंद्र शर्मा द्वारा महाराजजी का पुष्प माला से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महाराजजी द्वारा अंचल में चल रही विभिन्न धार्मिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा अचंल में सकल सुमंगल की कामना का आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपने गंतव्य की ओर एकात्म यात्रा में शामिल होने के लिए प्रस्थान किया।    

Leave A Reply

Your email address will not be published.