नप अध्यक्ष ने दशहरा मेले की तैयारियों का लिया जायजा

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला . जिले का एकमात्र थांदला नगर में लगने वाला सबसे बड़ा विजया दशमी मेला इस बार 3 की जगह 5 दिवसीय होगा जिस हेतु तैयारीया चरम पर है। नवनिर्वाचीत परिषद ने इस बार क्षेत्र के लोगो को उपहार स्वरुप 2 दिन बड़ाने का निर्णय लेते हुए बच्चों, श्रोताओ एवं काव्य प्रेमी जनों के लिये विशेष प्रोग्राम तैयार किया है। आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए नगर परिशद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि जिले का एक मात्र थांदला नगर में लगने वाला विजया दशमी एवं मवेशी मेला जिसका नगरवासी व गा्रमीण इसका आनंद लेते है नगरवासीयों की मांग एवं परिशद के निर्णय अनुसार इस बार मेला 5 दिवसीय रखा गया है। जिसका शुभारंभ 29 सितंबर को रामायण मंडल द्वारा किये जाने वाले रामायण पारायण के साथ होगा 30 सितंबर दशहरा पर आतिशबाजी के साथ 51 फीट के रावण के पुतले दहन किया जाएगा। 1 अक्टूबर को स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 2 अक्टूबर को देशभक्ति से ओतप्रोत आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाएगा व 3 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवी सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा जिसमें देष के विख्यात कवि गणों द्वारा काव्य पाठ किया जावेगा।
तैयारियों का लिया जायजा
नप अध्यक्ष बंटी डामोर मेले की तैयारियोंं का जायजा लेने हेतु पार्षदों सहीत दषहरा मैदान पंहुचे। जहां पर हर बार से अधीक विशाल झुले-चकरी एवं मेले का लुफ्त उठाने हेतु मनोरंजन के साधनों व दुकानों के स्थल का निरीक्षण किया व आवश्यक सुझाव दिये। अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, राकेश सोनी,गोपाल वैरागी, लखन भगोरा,, पार्षद पीटर बबेरिया, गजेन्द्र चौहान, भय्यू बैरागी, शाहिद खान के साथ सीएमओ अशोक शर्मा, मेला प्रभारी अशोक चौहान, ओमप्रकाश नागर सहीत नपा कर्मचारी एवं पार्षद गण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.