Trending
- थांदला रोड रेलवे स्टेशन के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान
- आम्बुआ में “हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए” अभियान शुरू हुआ
- आम्बुआ में रविवार को निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
- छकतला कवाट रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया अन्नकूट महोत्सव
- थांदला रोड रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात युवक का शव
- बखतगढ़ पुलिस ने चलाया हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए अभियान
- पेटलावद सांदीपनि स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
- चांदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अवैध शराब की 93 पेटियाँ जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
- मंडी प्रांगण में अभिजीत मुहूर्त में शुरू हुई खरीदारी
- ट्रैफिक पुलिस ने वाहनो से मोडिफाई सायलेंसर निकलवाये
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बंटी डामोर को जनसंपर्क अपार समर्थन मिल रहा है। नगर निगम की महापौर मालिनी गौड पार्टी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में भी माहौल बना हुआ है। चहुंओर भाजपा राज है जिसके मतदाताओं का मन भी भाजपा के प्रति एकाग्र बना हुआ है। यही कारण है कि जनसंपर्क करने जाने पर भाजपा अधिकृत प्रत्याशी व नेताओं का मतदाता उत्साह से न सिर्फ स्वागत कर रहे अपितु सम्मानित भी कर रहे है। गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी बंटी डामोर ने वार्ड 14 में जनसंपर्क किया जहां मतदाताओं ने उन्हे केले से तोलकर उनका सम्मान किया गया। साथ में चले रहे वार्ड के प्रत्याशी लीला मीकु भाबर का स्वागत भी मतदाताओं ने किया। भाजपा नेताओं व अध्यक्ष सहित पार्षद पद के प्रत्याशियों ने वार्ड 15 में भी सघन जनसंपर्क किया। पार्षद प्रत्याशी पीटर बबेरिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। जनसम्पर्क में खादी एवं ग्रामोद्योग विगाभाध्यक्ष सुरेश आर्य, पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक जगदीश देवड़ा, इंदौर नगर निगम सभापति एवं चुनाव प्रभारी अजयसिंह नरूका, विधायक कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा संगीता सोनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, पूर्व जियोस विश्वास सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष नटवर पंवार, अनील भंसाली, महेश नागर, अमित शाहजी, मन्नु डामोर, लखन भगोरा, राकेश सोनी, अजय सेठिया आदि उपस्थित रहे।