Trending
- पेटलावद सिविल अस्पताल में हंगामा, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट
- मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आलीराजपुर में प्रेस वार्ता आयोजित
- जयस ने प्रभारी मंत्री संपतिया उईके को सौंपा ज्ञापन, खाद संकट, बिजली और अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग
- गोहत्या मामले में विहिप ने DIG को सौंपा ज्ञापन, कहा- वन भूमि पर बने अवैध चर्च के संरक्षण में चल रहे थे कत्लखाने, अधिकारियों को करें निलंबित
- प्रभारी मंत्री पहुंचीं जोबट विधानसभा के ग्राम काना काकड़, सुलोचना रावत के स्वास्थ्य की जानकारी ली
- चौराहे पर रेत से भरे ट्रक ने बरगद के पेड़ और बिजली के पोल को टक्कर मारी
- बड़ी मिरियावट में हुई बैइक में हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा पर की चर्चा
- आदिवासी समाज की बेटी ने MPPSC में मारी बाजी, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
- वन विभाग ने पकड़ा खैर लकड़ी से भरा तूफान वाहन, चालक मौके से फरार
- जोबट में फर्जी डॉक्टर के इलाज से महिला की जान पर बनी, भील सेना ने की एफआईआर की मांग
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बंटी डामोर को जनसंपर्क अपार समर्थन मिल रहा है। नगर निगम की महापौर मालिनी गौड पार्टी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में भी माहौल बना हुआ है। चहुंओर भाजपा राज है जिसके मतदाताओं का मन भी भाजपा के प्रति एकाग्र बना हुआ है। यही कारण है कि जनसंपर्क करने जाने पर भाजपा अधिकृत प्रत्याशी व नेताओं का मतदाता उत्साह से न सिर्फ स्वागत कर रहे अपितु सम्मानित भी कर रहे है। गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी बंटी डामोर ने वार्ड 14 में जनसंपर्क किया जहां मतदाताओं ने उन्हे केले से तोलकर उनका सम्मान किया गया। साथ में चले रहे वार्ड के प्रत्याशी लीला मीकु भाबर का स्वागत भी मतदाताओं ने किया। भाजपा नेताओं व अध्यक्ष सहित पार्षद पद के प्रत्याशियों ने वार्ड 15 में भी सघन जनसंपर्क किया। पार्षद प्रत्याशी पीटर बबेरिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। जनसम्पर्क में खादी एवं ग्रामोद्योग विगाभाध्यक्ष सुरेश आर्य, पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक जगदीश देवड़ा, इंदौर नगर निगम सभापति एवं चुनाव प्रभारी अजयसिंह नरूका, विधायक कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा संगीता सोनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, पूर्व जियोस विश्वास सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष नटवर पंवार, अनील भंसाली, महेश नागर, अमित शाहजी, मन्नु डामोर, लखन भगोरा, राकेश सोनी, अजय सेठिया आदि उपस्थित रहे।