नगर में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क, मांगे वोट

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर में चुनावी माहौल गर्माने लगा है। प्रत्याशी प्रचार प्रसार में अपना पूरा दमखम लगाने में जुट गये है। पुरा नगर चुनावी पोस्टर, बैनर से सज कर तैयार हो चुके है। प्रचार की बढ़ती गूंज मतदान के दिनों नजदीक आने के साथ साथ बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में आज भी दोनो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया।
भाजपा प्रत्याशियों को मतदाताओं ने फ्रुट से तोलकर किया स्वागत
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बंटी डामोर को जनसंपर्क अपार समर्थन मिल रहा है। नगर निगम की महापौर मालिनी गौड पार्टी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में भी माहौल बना हुआ है। चहुंओर भाजपा राज है जिसके मतदाताओं का मन भी भाजपा के प्रति एकाग्र बना हुआ है। यही कारण है कि जनसंपर्क करने जाने पर भाजपा अधिकृत प्रत्याशी व नेताओं का मतदाता उत्साह से न सिर्फ स्वागत कर रहे अपितु सम्मानित भी कर रहे है। गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी बंटी डामोर ने वार्ड 14 में जनसंपर्क किया जहां मतदाताओं ने उन्हे केले से तोलकर उनका सम्मान किया गया। साथ में चले रहे वार्ड के प्रत्याशी लीला मीकु भाबर का स्वागत भी मतदाताओं ने किया। भाजपा नेताओं व अध्यक्ष सहित पार्षद पद के प्रत्याशियों ने वार्ड 15 में भी सघन जनसंपर्क किया। पार्षद प्रत्याशी पीटर बबेरिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। जनसम्पर्क में खादी एवं ग्रामोद्योग विगाभाध्यक्ष सुरेश आर्य, पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक जगदीश देवड़ा, इंदौर नगर निगम सभापति एवं चुनाव प्रभारी अजयसिंह नरूका, विधायक कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री पिछड़ा मोर्चा संगीता सोनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, पूर्व जियोस विश्वास सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष नटवर पंवार, अनील भंसाली, महेश नागर, अमित शाहजी, मन्नु डामोर, लखन भगोरा, राकेश सोनी, अजय सेठिया आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया के साथ किया तूफानी जनसंपर्क
नगर पंचायत परिषद के कांग्रेस से अध्यक्ष प्रत्याशी जसवंत भाबर के समर्थन जिला पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया ने शहर में जनसंपर्क किया। इस दौरान कांग्रेस को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया थांदला पहुंची और उसके पश्चात वार्ड नंबर 14 में कांग्रेस कार्यालय का रीबिन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान वार्ड 14 की कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार वंदना सुधीर भाबर के समर्थन में वार्ड के गली.मोहल्लों में मतदाताओं के बीच कलावती भूरिया पहुंची और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके पश्चात कांग्रेसी वार्ड क्रमांक 9 उम्मीदवार मनीष बघेल के समर्थन में एक विशाल रैली के रूप में कलावती भूरिया पहुंची और वार्ड में मतदाताओं से रूबरू होकर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी जसवंत भाबर व वार्ड प्रत्याशी बघेल के पक्ष में मतदान करने को कहा। कांग्रेस के इस तूफानी जनसंपर्क में कलावती भूरिया सभी वार्डों के पार्षद पद के प्रत्याशी के साथ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जसवंत भाबर, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, ब्लॉक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, कालूसिंह नलवाया, चुनाव संचालक गुरु प्रसाद अरोड़ा, कमलेश सोनी, मीठु गणावा, फरजमान खान, अक्षय भट्ट, कमालुद्दीन शेख, गुलाम कादर खान, शम्मी खान समेत सैकड़ों की संख्यामें कांग्रेसी जन मौजूद थे। गौरतलब है कि थांदला शहर में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है और जगह-जगह पार्टी के झंडे बैनरों से गली.मोहल्ले पटे दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
इसी के साथ ही बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया के पिता कनकमल कांकरिया के निधन हो गया था। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा में कांग्रेसी बड़ी संख्या में शामिल हुए और स्वण्कनकमल कांकरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.