नगर में बारिश ने तोड़ा 12 वर्ष पुराना रिकॉर्ड, 1304.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज

0

रितेश गुप्ता, थांदला

बस स्टैंड पर घरो मे घुसा पानी
एम जी रोड, अष्ट हनुमान मंदिर काम्पलेक्स
बस स्टैंड पर अनाज की दुकानो मे घुसा पानी
एम जी रोड जलमग्न

 नगर में लगातार चल रही तेज बारिश से बीते वर्षों के रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं, तेज बारिश से सारे नदी, नाले, तालाब, उफान पर है नगर के दोनों ओर से बहने वाली पद्मावती वह नौगांवा नदी प्रवाह तेज होकर बह रही है। नगर के कई निचले हिस्से ऋतुराज कॉलोनी, बस स्टैंड एरिया, एमजी रोड पर तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। घरों व दुकानों पानी घुसा है। शुक्रवार को तेज बारिश के चलते नगर का पूरा बाजार भी बंद की तरह नजर आया, पूरा बाजार सूना पड़ा रहा। ग्रामीणजन बाजार करने हेतु बारिश के मद्देनजर नहीं आए। नगर में इस वर्ष अब तक कुल 1304 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटे में 46 पॉइंट 2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। एक और नगर में जहां बीते वर्ष से दुगनी बारिश हो चुकी है तो वही बारिश ने इस बार 12 वर्ष पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है वर्ष 2007 में हुई बारिश का रिकॉर्ड इस वर्ष की बारिश ने तोड़ दिया। गौरतलब है कि 2007 में नगर में 1301 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष 1304.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। नगर में बीते वर्षों के बारिश का रिकॉर्ड देखें तो सबसे अधिक बारिश बीते 25 वर्षों में 1994 1678.6 मिलीमीटर हुई थी जो कि बीते 25 वर्षों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसके बाद 2006 में 1560 मिलीमीटर 2007 में 1301 मिलीमीटर वह 2013 में 1213 मिलीमीटर बारिश हुई थी सर्वाधिक बारिश की बात करें तो वर्ष 1990 में भी 1325 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी और इस वर्ष का रिकॉर्ड भी लगभग 1990 की बारिश के करीब है। हालांकि बारिश का दौर अभी थमा नहीं है मौसम विभाग के अनुसार 14 सितंबर को भी तेज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके चलते स्कूली बच्चों को आंगनवाडिय़ों की छुट्टियां घोषित जिला कलेक्टर द्वारा घोषित की गई है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.