नगर में दिनभर ग्रामीण झांकियों का तो देर रात तक नगर में निकाली झांकियां, गणेशजी के विसर्जन में पहुंचे हजारों भक्त

0

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर में देर रात तक विसर्जन का कार्यक्रम पद्मावती नदी एवं नौगांवा नदी पर चलता रहा। विसर्जन हेतु बनाए गए विशेष पोखर में विसर्जन होता रहा। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ वह नाचते गाते हुए वह नदी के तट पर पहुंचकर आतिशबाजी करते हुए श्री गणेश को विदा किया। गणेश मंदिर पर विराजित गणेश प्रतिमा, अपना गणेश मित्र मंडल द्वारा विराजित जवाहर मार्ग पर गणेश प्रतिमा, शिव शक्ति मित्र मंडल द्वारा विराजित गांधी चौक की प्रतिमा, वागडिय़ा फलिया में विराजित गणेश प्रतिमा, नयापुरा मित्र मंडल द्वारा विराजित गणेश प्रतिमा, मोती कॉलोनी में विराजित गणेश प्रतिमा, हैप्पी क्लब द्वारा विराजित गणेश प्रतिमा व साथ ही नगर की कॉलोनिया ऋतुराज कॉलोनी, संजय कॉलोनी, इंद्रपुरी कॉलोनी की गणेश प्रतिमाओं को बैंडबाजों के साथ पद्मावती नदी तट पर लाया गया जहां पर मंगल आरती कर विधि विधान के साथ श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा घरों में विराजित श्री गणेश प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया गया। नगर की राजापुरा में विराजित विशाल 20 फीट की राजापुरा के राजा का विसर्जन करने हेतु पद्मावती तट पर पर लाया गया परंतु क्रेन के छोटा पड़ जाने के कारण प्रतिमा को ग्राम शिवगढ़ के शिवसागर में ले जाया गया जहां पर क्रेन से श्री गणेश का विसर्जन किया गया द्य राजापुरा के विशालकाय गणेश जी के विसर्जन को देखने हेतु बड़ी संख्या में नगर वासी भी उपस्थित रहे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.