थांदला। पूरा देश एवं पूरा विश्व 22 जनवरी श्री राम लाल की अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी में जुटा है विगत एक माह से लगातार सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं एवं राम भक्तों द्वारा लगातार कई आयोजन किया जा रहे हैं।

इसी क्रम में थांदला नगर भी राम मय हो गया है। पूरा नगर भागवत भजन से सना हुआ है, तो वहीं गली मोहल्ले चौराहों को आकर्षक विद्युत साज के साथ सजाया गया है स्वागत द्वार लगाए गए हैं। और इन्हीं के साथ में प्रभात फेरी सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन लगातार नगर में जारी है। जब ऐसे रामायण माहौल में पूरा नगर शन हो तो बच्चे कैसे अपने आप को कैसे राम नहीं होने से रोक सकते थे, अनु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस रम्मई वातावरण में थांदला नगर में विशाल राम यात्रा निकाली। स्कूल का स्काउट बैंड, सर पर केसरिया पगड़ी , ओर हाथो में 100 फीट से अधिक लंबे ध्वज एवम चुनरी, श्री राम ध्वज , राम के जयकारे लगाते स्कूली बच्चे। ओर स्केटिंग पर श्री राम के नारे लगाकर करतब दिखाती बालिकाओं ने हर राम भक्त का मन मोह लिया ।
