नगर परिषद, साधारण सम्मेलन में स्वीकृत हुए नगर विकास के एजेंडे

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आज नगर परिषद के सभा कक्ष मे नवनिर्वाचित नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर की दो बड़ी जन हितेषी योजनाओं समेत 11 मुद्दों पर परिषद द्वारा स्वीकृति दी गई। प्रथम बडी योजना जिसमे नगर अंडर ग्रांउड ड्रेनेज सिस्टम पर विचार कर निर्णय लिया गया। साथ पद्मावती नदी शुद्धिकरण एव घाट निर्माण के प्रस्ताव पर परिषद द्वारा स्वीकृति दी गइ। इनके साथ नगर की जमीनी आवश्यकताओं को देखते हुए कई प्रस्तावों पर परिषद द्वारा स्वीकृति दी गई। वही दशहरे मेले को भी आकर्षिक बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
यह है बैठक का एजेंडा-
गणेश मंदिर प्रांगण इंटर लॉकिंग टाइल्स स्थापना कार्य पर चर्चा विचार एवं निर्णय, मां पद्मावती नदी गहरीकरण घाट निर्माण, पाथ-वे निर्माण सहित विकास कार्यो की डीपीआर बनाने पर चर्चा विचार एवं निर्णय, विजयादसमी मवेशी मेला एवं कृषि प्रदशनी 2017 आयोजित करने के संबंध में चर्चा विचार एवं निर्णय एवं मेले हेतु आमंत्रित किए गए भाव पत्रों में प्राप्त दरों में से न्यूनतम दर स्वीकृति, संपूर्ण नगर में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम प्रणाली हेतु डीपी आर बनाने पर चर्चाए विचार एवं निर्णय, वार्ड 1 एवं 4 में सामुदायिक भवन का निर्माण हेतु चर्चा, विचार एवं निर्णय। काशी विश्वनाथ मंदिर से लिमड़ी रोड तक आरसीसी सडक़ निर्माण कार्य पर चर्चा-विचार एवं निर्णय, नवीन ट्राली क्रय करने हेतु चर्चाए विचार एवं निर्णय, नगर की सार्वजानिक विद्युत व्यवस्था सुचारू करने हेतु डीपीआर तैयार करने पर चर्चा-विचार एवं निर्णय, स्वच्छता मिसन 2018 हेतु सफाईकर्मियों के लिए गणवेश तथा सफाई हेतु आधुनिक उपकरणों की खरीदी पर चर्चा-विचार एवं निर्णय, नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति बाबत। अन्य विषय अध्यक्ष की आदेशानुसार बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पार्षद एवं प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, पार्षद गजेंद्र चौहान, पीटर बबेरिया, रोहित वैरागी, आशुका लोढा, राजल जैन, गोलू उपाध्याय, लक्ष्मण राठौड़, रीना रावत, आनंद चौहान, विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, सांसद प्रतिनिधि गुलाम कादर खान सहित पार्षद गण एवं सीएमओ अशोक सोलंकी, एवं अशोक चौहान उपस्थिति थे।