नगर परिषद अध्यक्ष ने नगर में झाडू लगाकर स्वच्छ नगर अभियान की शुरुआत

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों ने मिलकर वार्डो में सफाई कर स्वच्छता हेतु आमजन को प्रेरित किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 जिसके अन्र्तगत थांदला नगर को स्वच्छता की मिसाल बनाने हेतु अभियान का शुभारंभ वार्ड 9 से किया गया। नप अध्यक्ष बंटी डामोर ने बस स्टैंड से इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड को देखकर यहां से गुजरने वाले हर यात्री द्वारा नगर के स्वच्छ होने की कल्पना की जाती है बस स्टैंड अगर स्वच्छ होगा तो यहा से गुजरने वाला प्रत्येक व्यक्ति के मन में नगर हेतु एक स्वच्छ तस्वीर मन में बनती है। इसलिए आज अभियान की शुरुआत यहां से कि गई व अब नगर के प्रत्येक वार्ड में इसी तरह का सफाई अभियान नगर के कोन-कोने में चलाया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद गजेन्द्र चौहान, पीटर बबेरिया, पारस तलेरा, जानकीललाल राठौड़, विक्रम भदाले, राकेश सोनी, अमित शाहजी, राजू राजू धानक, सुरेश राठौड़, शाहिद खान, एवं नपा कर्मचारियों ने मिलकर बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय व पूरे इलाके में लगे कचरे के ढेर की सफाई की। इसके बाद झाडू लगाई व स्वयं तगारियों से कचरा भरकर कचरा वाहन में डाली। नागरिकों ने पंचायत के कार्य की प्रशंसा की। सफाई का यह कार्यक्रम प्रतिदिन हर वार्ड में चलाया जाएग। इस मौके पर सीएमओ अशोक सोलंकी, सफाई प्रभारी गौरांक राठौर, यशदीप अरोरा, शब्बीर बोहरा समेत नपा अमला व नगरवासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.