नगर परिषद अध्यक्ष डामोर ने असंगठित मजदूर श्रमिक पंजीयन के लाभ बताए

0

रितेश गुप्ता, थान्दला
प्रदेशभर में असंगठित मजदूर श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है जिसमें सरकार द्वारा जनता को पूरी तरह लाभान्वित किया जावेगा जिसमें श्रमिक की मृत्यू पर अंत्येष्टि अनुग्रह सहायता, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना होने पर 4 लाख, मासिक बिजली दर 200 रुपए प्रतिमाह, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार हेतु चार हजार रूपये गर्भवती महिलाओं के प्रसव पर 12 हजार 500 रुपए स्वरोजगार रोजगार हेतु ऋण सुविधाए गंभीर बीमारियों का इलाज की सुविधाए श्रमिकों के बच्चों को पहली कक्षा से उच्च शिक्षा तक सहायता, स्थाई अपंगता पर 2 लाख, आंशिक अपंगताओं पर 1 लाख एवं अन्य ऐसी लाभकारी योजनाओ द्वारा सरकार का उद्देश्य बस जनता को हर सुविधा मुहैया करना जिससे जीवन जिने में आसानी हो आम जन का जीवन भी दूसरों की तरह खुशहाली से भर जाए। इसी बात को सिद्ध करने के लिए नगर परिषद् अध्यक्ष बंटी डामोर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी द्वारा गुरुवार को निकाय के समीप स्थानीय इंडोर स्टेडियम में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी भरतसिंह टांक, प्रभारी धार्मिक आचार्य, यशदीप अरोरा, गौराकसिंह राठौर, अभिषेक परिहार आंगनवाडी कार्यकताओं सहायिकाओं एवं जन अभियान परिषद् आदि कर्मचारियों से यही बात कही जिन व्यक्तियो द्वारा असंगठित मजदूर में पंजीयन नही करवाया गया समस्त नगरवासियों का पंजीजन करावे जिससे उन्हें समस्त योजनाओ का लाभ मिल सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.