नगर को समस्त मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरा लक्ष्य – बंटी डामोर

0

रितेश गुप्ता @थांदला

थांदला नगर परिषद द्वारा नगर के दो महत्वपूर्ण स्थानों पर अत्याधुनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। तकरीबन 8 लाख रुपए लागत से बने प्याऊ का उपयोग नगर मे प्रतिदिन आने वाले हजारों ग्रामीण भी प्याऊ का निशुल्क उपयोग कर सकेंगे। प्याऊ को शासकीय अस्पताल के सामने और नगर के अति व्यस्ततम पिपली चौराहे पर लगाया गया है।

जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि नगर व नगर वासियों को प्रत्येक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना मेरा लक्ष्य है, नगर परिषद द्वारा पानी, रोड व मकान तीनों मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अपना लक्ष्य पूर्ण किया जा रहा है इसी क्रम में नगर व अंचल से आने वाले लोगों के लिए शुद्ध आरो युक्त पेयजल की व्यवस्था निशुल्क नगर परिषद द्वारा की जा रही है नगर में लंबे समय से प्याऊ की मांग की जा रही थी। परिषद नवीनतम तकनीक वाले प्याऊ लगाए हैं। जिसमे आरो युक्त स्वच्छ और शीतल जल नागरिकों को मिल सकेगा
डिजिटल प्याऊ की खास बात यह रहेगी की इसने जल का दूरउपयोग नहीं होगा। प्याऊ का कनेक्शन सीधे मेन लाइन से किया गया है। डिजिटल होने के कारण प्याऊ की क्षमता तक पानी भर जाने के बाद इसमें ऑटो कट की सुविधा दी गई है। जिससे अतिरिक्त जल नहीं भर पाएगा और जल का अपव्यय होने से बचा जा सकेगा।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, नल जल प्रभारी विजय गिरी, लेखापाल शीतल जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, अली असगर बोहरा, राकेश सोनी, विकास रावत, कमालुद्दीन शेख, सुनील पानदा सहित मीडियाकर्मी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.