नगर के अनेक संगठनों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को याद किया, आजाद की भूमि आजाद रहेगी जैसे देशभक्ति नारों से गगन गुंजा

0

रितेश गुप्ता, थांदला

देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अखंड झाबुआ जिलें के रण बाँकुरे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर नगर के अनेक संगठनों ने स्थानीय आजाद चौक व बालक उत्कृष्ट विद्यालय के सामने आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देते हुए आजाद की भूमि आजाद रहेगी जैसे देशभक्ति नारें लगाये।
अमर शहीद चंद्रशेखर “आज़ाद” की जन्मजयंती पर दशहरा मैदान के सामने स्थापित “आज़ाद” प्रतिमा पर नगर के नागरिकों राष्ट्र भक्ति के जयकारों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।
आयोजन में कुन्दन अरोड़ा, राजेश वैद्य, मनोज चतुर्वेदी, मुकेश अहिरवार, रितेश गुप्ता, कादर शेख, माणकलाल जैन, कमलेश जैन, शाहिद जैनब, हरीश पंचाल, व पलवाड क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेश नेता, राजेश गेंदाल डामर ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

आयोजन के अवसर पर नगर विकास समिति थांदला के अध्यक्ष डॉ सीमा शाह जी ने
आजाद के संदर्भ में बताते हुए कहा कि 23 जुलाई 1906 को देश गुलाम जरूर था पर आजादी के लिए छटपटा भी रहा था।तब वृक्ष सेबंधे फटी साड़ी के किसी पलने मेंचंद्रशेखर के रूप में एक पूत हाथ पांव फेंक रहा था ।अमर शहीद आजाद की जीवन गाथा में आये विवरण जैसे भीषण अंतहीन गरीबी ,यायावरी जीवन ,पग पग पर समस्याये ओर उनसे संघर्ष के बीच अपने संकल्पों जैसे मैं देश की आजादी के लिए संघर्ष करता रहूंगा ।जीते जी अंग्रेज मेरे शरीर को छू भी नही पाएंगे। स्वयम की पिस्तौल से स्वयम का जीवन निछावर कर देने जैसा साहसिक  कदम प्रेरणा देता है कि अपनी घोर समस्याओं की परवाह किये बिना  ,अपने संकल्पों की रक्षा करना जीवन को सार्थक बनाता है ।

इस अवसर पर अटल सेवा संस्थान, गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजू धानक, राष्ट्रीय सामाजिक उत्थान संस्था के अध्यक्ष आनन्द भाबर, भारतीय प्रेस आयोग प्रदेश प्रभारी पवन नाहर, प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, स्वदेशी जागरण मंच के विधानसभा प्रभारी मनोज उपाध्याय, विजय स्पोर्ट्स कलामंच के विजय जोशी, बाबूराम आर्य, उत्कृष्ट संस्था प्राचार्य पी एन अहिरवार, सज्जन सामाजिक संस्था अध्यक्ष राहुल वाघेला, नवदीप सामाजिक फाउंडेशन के संचालक राजेश डाबी व विजय डामर, एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष निरंजन भारद्वाज, अविनाश गिरी, माणक जैन, मनीष वाघेला, शाहिद जैनब खान, ओजेफा बोहरा, राजेश डामर, जगमोहनसिंह राठौर, निरंजन पाठक, मोहन यादव, राधेश्याम रावल, राहुल परिहार, अनिल नानोलिया आदि ने क्रांतिकारी देशभक्त आजाद व रण बाँकुरे बाल गंगाधर तलक की शहादत को याद कर देश की एकता व अखंडता बनाये रखने का संकल्प लिया वही ओलंपिक में देश के प्रतिनिधित्व करने वालें सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे प्रदर्शन कर देश को मेडल दिलाने की भावना व्यक्त की गई। आजाद की जयंती पर भाजपा, कांग्रेस व अन्य संगठनों ने भी अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर परिषद द्वारा आजाद की प्रतिमा पर पुष्पमाला की व्यवस्था की गई जो एक घण्टे में ही खत्म हो गई। वही प्रशासन आजाद की शहादत पर कोई कार्यक्रम नही कर सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.