धूमधाम से शहर के चौराहों-पंडालों में विराजे गजानन

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत नगर में बड़ी धूमधाम से हुई प्रतिवर्ष की परम्परानुसार महेन्द्र उपाध्याय के निवास पर नगर की अधिकांश पांडालों में विराजीत होने वाली प्रतिमाओं का विधिवत पूजन किया गया। पूजन विधी एवं महाआरती के पश्चात गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा के साथ नगर के विभिन्न पांडालों में श्री गणेश विराजित हुए। नगर के प्राचीन बड़े गमेश मंदिर में भगवान श्रीगणेश का विशेष मनमोहक श्रृंगार किया गया। गणेश चर्तुथी के पावन अवसर पर मंदिर मे सुबह से ही भक्तो का तांता लगा रहा। दोपहर 12 बजे बड़े गणेश मंदिर पर महाआरती की गई। महााअरती एवं श्रृंगार के दर्शन हेतु बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने मौजूद रहकर धर्म लाभ लिया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय सेवा भारती एवं कांग्रेस कमेटी द्वारा भी मूर्तियों का वितरण किया गया। नगर के मुख्य पीपली चौराहा, जवाहर मार्ग, गांधी चौक, राजापुरा, वागडिय़ा फलिया, मठवाला कुआं, गवली मोहल्ला, ढोली मोहल्ला, संजय कालोनी, इन्द्रपुरी कालोनी, बिजली आफीस, ऋतुराज कालोनी सहीत नगर के विभीन्न पांडालों मे गणेश मंडलो द्वारा गणेशजी की बडी व आर्कषक मूर्तियो की स्थापना की गई है । गणेषोत्सव को लेकर ग्रामीण क्षैत्र के भी युवाओ और बच्चो मे खासा उत्साह देखा गया । मिट्टी के गणेष प्रतिमाओं की बजार में विशेष मांग रही। नगर के कइे घरों में श्रद्धालुओं स्व निर्मित मिट्टी के ही गणेश विराजीत किये।