दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन शुरू

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय शासकीय कन्या उमावि में दो दिनी वार्षिकोत्सव का आगाज आज से हो गया। इस दौरान एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, पूर्व नप उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, एल्डरमैन पीटर बबेरिया, सुनीता पंवार आदि मौजूद थे। इस दौरान एसडीएम दर्रो ने बालिकाओं को पढ़-लिखकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, दहेज और अंधविश्वास के कलंक को मिटाने का आह्वान किया। इससे पहले अतिथियों का स्वागत पुष्प से किया गया। अतिथियों ने इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी व रांगोली प्रतियोगिता का उद्घाटन कर अवलोकन कर छात्राओं के मॉडल देकर कर उन्हें सराहा। संचालन सहायक शिक्षक अब्दुल हक खान ने किया व आभार वरिष्ठ व्याख्याता अशोक भटनागर ने माना। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त गार्डन मैडम, सलोमी देवदा, पीएल मौड़, क्लेमेंसी तिर्की समेत स्कूली स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान संस्था की प्राचार्य क्रिस्टिना डोडियार, आशीष भटनागर, व्याख्याता कैलाश डामोर, एस कुमार तथा स्कूल शिक्षिकाओं ने अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिकोत्सव समारोह के उदघाट्न को संबोधित करते हुए मुख्य नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता मिस्त्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ हमें अब थांदला नगर को पॉलीथिन मुक्त करना होगा। उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र की छात्राओं को शादी नहीं करने का सकंल्प दिलवाया।
thandla3