दशा नागर समाज ने हाटकेश्वर महादेव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

0

थांदला । दिनांक 11 अप्रैल शुक्रवार को दशा नागर समाज थांदला द्वारा समाज के कुल देवता भगवान श्री हाटकेश्वर महादेव का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय हरिहरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से भगवान श्री हाटकेश्वर को रजत पालकी में विराजित कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा के दौरान नगरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में नागर समाज के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और पूरे आयोजन में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।इस शोभायात्रा का नेतृत्व समाज के वरिष्ठजन बंशीधर,  मणीलाल, मुरलीधर, हीरालाल, सुभाष चंद्र आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रमुख सदस्य ओमप्रकाश नागर, शिव कुमार नागर, प्रदीप नागर, राजेश नागर, कमलेश नागर, कैलाश नागर, राजेन्द्र मेहता, महेन्द्र मेहता, निलेश नागर, हर्ष नागर, आशीष नागर, एडवोकेट नीरज कोठारी, जीतेंद्र कोठारी, विपिन नागर, डॉक्टर विवेक नागर, नितिन नागर, विनय नागर, गोपाल नागर, प्रतीक नागर, शुभम नागर सहित समाज की महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मंदिर प्रांगण में शोभायात्रा के पहुंचने के पश्चात भगवान श्री हाटकेश्वर महादेव का अभिषेक एवं भव्य महाआरती की गई। संध्या के समय सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण किया।

सामाजिक समरसता का उदाहरण

इस शुभ अवसर पर दशा नागर समाज द्वारा सामाजिक सौहार्द का परिचय देते हुए जैन समाज में दीक्षा ग्रहण करने वाले मुमुक्षु ललित भंसाली एवं नव्या शाहजी का सम्मान कर उनका बहुमान किया। यह बहुमान  आपसी सद्भाव और पारस्परिक सम्मान का प्रतीक रहा।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.