दशहरे पर पारंपरिक रावण दहन का आयोजन आज

0

थांदला। नगर की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी दशहरे पर रावण दहन का आयोजन नगर परिषद धनला द्वारा स्थानीय दसरा मैदान पर किया जा रहा है। दशहरे के अवसर पर आज रात्रि 8:30 पर रावण दहन होगा। प्रभारी सीएमओ राहुल वर्मा ने बताया कि रात्रि 7:30 से आतिशबाजी शुरू हो जाएगी जबकि 8:30 पर 51 फीट के रावण का दहन होगा। 

नगर परिषद चुनाव हाल ही में होने से परिषद अध्यक्ष के अनुपस्थिति में इस वर्ष दशहरे मेले का आयोजन ना होकर सिर्फ रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है, बावजूद इसके भी मेला मार्ग एवं मेला परिसर के आसपास बड़ी संख्या में मेला दुकानदारों द्वारा दुकानें लगाई गई है एवं अंचल से बड़ी संख्या में ग्रामीण दशहरा मनाने हेतु थांदला नगर पहुंचे हैं। पारंपरिक परंपरा का निर्वहन करते हुए नगर परिषद द्वारा आतिशबाजी एवं रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। जिसे देखने है तो बड़ी संख्या में नगरवासी एवं अंचल वासी उपस्थित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.